सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदय प्रताप सिंह को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रामपुर नैकिन में आयोजित कार्यशाला में पूर्व में दिए गए निर्देश फ्लैक्स, पोजेक्टर, बैनर एवं पिं्रटिंग सामग्री न पहुॅचाने और प्रातः 11 बजे से आयोजित कार्यशाला में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदय प्रताप सिंह के दोपहर 11.49 बजे पहुॅचने पर इस कृत्य को लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजने के लिए पत्र दिया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदय प्रताप सिंह को लिखा है कि रामपुर नैकिन में विगत दिवस स्वच्छ भारत मिशन की कार्यशाला आयोजित करने की तिथि एवं समय कई दिन पूर्व से निर्धारित था। स्वच्छ भारत मिशन की कार्यशाला के समय प्रोजेक्टर, फ्लैक्स, बैनर एवं मुद्रण की तैयारियों के निर्देश दिए गए थे तथा 26 सितम्बर को समीक्षा बैठक में भी निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में 11.30 बजे मेरे पहुॅचने पर न तो आप उपस्थित थे और न ही जिला पंचायत का कोई सदस्य ही उपस्थित था तथा फ्लैक्स, बैनर, प्रोजेक्टर एवं प्रिंटिंग सामग्री भी नहीं पहुॅचायी गयी थी जबकि उक्त कार्यशाला में समस्त लोग उपस्थित हो चुके थे। आप 11.49 बजे उपस्थित हुए। यह कृत्य अनुशासनहीनता एवं लापरवाही की श्रेणी में आता है। अतः स्पष्ट होता है कि स्वच्छ भारत मिशन एवं आयोजित कार्यशाला के प्रति आप कितने गम्भीर हैं। कार्यशाला के सम्बन्ध में कोई तैयारी नहीं थी। क्यों न इस लापरवाही एवं उदासीनता के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तावित किया जाय।