enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर श्री गढपाले ने प्रतिमा विसर्जन स्थल का लिया जायेजा

कलेक्टर श्री गढपाले ने प्रतिमा विसर्जन स्थल का लिया जायेजा


सीधी : कलेक्टर विशेष गढपाले ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिदंल के साथ गऊघाट में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाकचैबंद रखने के निर्देश दिये । उन्होेने कहा कि घाट में सुरक्षा व्यवस्थाये अच्छी रहे। गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने लाया जाये तो किसी को भी विसर्जन स्थल से दूर गहरे नदी में न जाने दिया जाये। विसर्जन स्थल का निश्चित स्थान तय कर लिया गया है वही पर प्रतिमाये विसर्जित की जाये। उन्होेने कहा कि मूर्तियों को विसर्जित करते समय लेजाने के दौरान विद्युत तारो का ध्यान अनिवार्यरूप से रखा जाये। उन्होने कहा कि किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिये गणेश जी कि प्रतिमायें प्रातः 7 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच विसर्जित कर ली जाये।
इस मोैके पर एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढपाले ने कहा कि सोननदी के गऊघाट में गणेश प्रतिमाओं को व्यवस्थित रूप से विसर्जित करने के लिए बैरिकेटिग लगाई जाये। किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए विसर्जन स्थल पर होमगार्ड, तैराक, गोताखोर, रस्सा, टार्च एवं टायर-ट्यूब की चाक चैबन्द व्यवस्था की जाये। त्यौहारों को लेकर आयोजित शाॅति समिति की बैठक में उन्होने निर्देश दिये थे कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुये मूर्ति शिल्पकार गणेश जी की मिट्टी की ही छोटी मूर्ति ही बनाये । इसका अनिवार्यरूप से पालन किया जाये।

Share:

Leave a Comment