enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधायक श्री टेकाम ने ग्रामीणों को मच्छरदानी एवं कम्बल वितरित किया

विधायक श्री टेकाम ने ग्रामीणों को मच्छरदानी एवं कम्बल वितरित किया

सीधी : एसीए योजना के तहत मलेरिया प्रभावित बीपीएल परिवारों को 10 हजार 4 सौ परिवारों को कम्वल एवं मच्छरदानी का वितरण किया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में धौहनी क्षेत्र के विधायक कुंवरसिंह टेकाम ने टमसार में 300 परिवारों को मच्छरदानी वितरित की।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती जमुनी देवी, महिपत सिंह, रामानुज पनाडिया, सरपंच श्रीमती हीराकली और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय, जनपद के सीईओ एस.एन.द्विवेदी, प्राचार्य एसपीएस चैहान, अंगिरा प्रसाद द्विवेदी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
विधायक श्री टेकाम ने कहा कि कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर आदिवासी विकास विभाग द्वारा एसीए योजना के तहत जनपद पंचायत मझौली एवं जनपद पंचायत कुसमी के प्रभावित 148 ग्रामों में आदिवासी परिवारों को मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानियाॅ वितरित की जा रही है। अब ग्रामीणों का दायित्व है कि वे रात को सोने के पूर्व मच्छरदानियों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ठण्ड से बचने के लिए कम्वल वितरित किए जा रहे हैं। ग्रामीण इन कम्वलों का उपयोग अच्छी तरह से करें।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय ने कहा कि एसीए योजना के तहत विकासखण्ड कुसमी के 110 ग्रामों में और मझौली के 38 ग्रामों में आदिवासी परिवारों को कम्वल एवं मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत 10 हजार 400 परिवारों को मच्छरदानी वितरित करने की योजना है। ग्रामीणों का कर्तव्य है कि मलेरिया से बचने के लिए वे अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें।

Share:

Leave a Comment