enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सहायक आयुक्त ने किया छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण

सहायक आयुक्त ने किया छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण

सीधी :आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के. पाण्डेय ने विगत दिवस छात्रावास, आश्रमों एवं हाईस्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आदिवासी बालक छात्रावास चैफाल के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। छात्रावास में छात्रों की उपस्थिति भी कम थी। अतः अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि आदिवासी बालक छात्रावास खाम्ह का आकस्मिक निरीक्षण करने के दौरान अधीक्षक सुखसेन सिंह अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। अतः अधीक्षक श्री सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल वस्तुआ का निरीक्षण करने के दौरान स्कूल में व्यवस्थित रूप से परीक्षा संचालित हो रही थी। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कई अव्यवस्थायें पायी गयीं। छात्रावास में प्रकाश व्यवस्था कम थी और शौचालय ठीक नहीं पाया गया। इस पर जनपद के सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए गए।
आश्रम शाला ददरी के अवलोकन के दौरान अधीक्षक उपस्थित पाए गए। बच्चियाॅ भी उपस्थित थीं। अधीक्षक ने बताया कि आश्रम शाला में इसी वर्ष शौंचालय निर्माण किया गया है लेकिन शौचालय ठीक से काम नहीं कर रहा है। टैंक का गहरीकरण कम किया गया है। इस पर जनपद पंचायत कुसमी के सीईओ को शौचालय ठीक कराने के निर्देश दिए गए। पोड़ी आश्रम शाला एवं छात्रावास का निरीक्षण किया गया। अधीक्षकों को छात्रावास एवं आश्रम शाला में साफ-सफाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए तथा भोजन मीनू के अनुसार पकाने के निर्देश दिए गए। हायर सेकेण्ड्री स्कूल पोड़ी के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य एवं कर्मचारी उपस्थित मिले। विद्यालय में स्थापित पुस्तकालय एवं लैब का अवलोकन करने पर वे अव्यवस्थित पाए गए। प्राचार्य को एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने के निर्देश दिए गए। हायर सेकेण्ड्री स्कूल लुरघुटी के अवलोकन के दौरान हायर सेकेण्ड्री स्कूल का निर्माणाधीन भवन की जानकारी देते हुए संविदाकार ने बताया कि भवन दो माह में पूर्ण हो जायेगा।

Share:

Leave a Comment