सीधी : खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी द्वारा ССमुख्यमंत्री कपТТ खेल प्रतियोगिता विशेष गढ़पाले कलेक्टर सीधी रूचिका जैन पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में एवं वीरेन्द्र प्रताप सिंह जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीधी की उपस्थिति में विकासखण्ड सिहावल की प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 सितम्बर 2015 को शा0 आदर्श उच्च0 मा0 विद्यालय हिनौती में किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 बालक/बालिका खिलाडि़यों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में हिनौती विजेता एवं बिठौली उपविजेता, खो-खो बालक वर्ग में सिहावल विजेता एवं सुपेला उपविजेता, बालिका वर्ग में हिनौती विजेता सुपेला उपविजेता, एथलेटिक्स बालक वर्ग 100 मी. दौड़ में आशिक अली प्रथम, मो0 साहिद द्वितीय, अमित कुमार सोनी तृतीय 200मी. दौड़ में अजय कुमार पटेल हिनौती प्रथम, राहुल कुमार पाठक सिहावल द्वितीय, ज्ञानचन्द नामदेव हिनौती तृतीय, गोलाफेंक लवकुश सिंह हिनौती प्रथम, एथलेटिक्स बालिका वर्ग 100 मी. दौड़ रोशनी शर्मा प्रथम, अनामिका विश्वकर्मा द्वितीय प्रिया गुप्ता तृतीय, 200मी. दौड़ में पन्ना साकेत प्रथम, शर्मिला यादव द्वितीय, नेहा पाण्डे तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट खिलाडि़यों का चयन किया गया। एवं समापन के पश्चात् जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीधी द्वारा सभी विजेता, उपविजेता खिलाडि़यों को प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। विकासखण्ड स्तर पर चयनित सभी खिलाड़ी दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को सीधी में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे। खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराने में पिंकी सिंह, सं. जिला खेल प्रशिक्षक वर्ग-01, सरोज पटेल कृष्णानन्द मिश्रा जयबीर सिंह ग्रामीण युवा समन्वयक, संजय गोस्वामी, बलराम गुुप्ता हिनौती, गोपालदास गुप्ता हिनौती, महेन्द्र पटेल बिठौली, रहीश खान सिहावल का विशेष योगदान रहा। आयोजन के दौरान गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी एवं दर्शक काफी संख्या में उपस्थित रहकर खेलों का आनन्द लिया। वीरेन्द्र प्रतापसिंह, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीधी द्वारा उक्त जानकारी दी गई एवं प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुये सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी।