सीधी : महात्मा गाॅधी नरेगा के आगामी वित्तीय वर्ष हेतु लेबर बजट तैयार करने हेतु गठित जिला रिसोर्स टीम की आवश्यक बैठक/प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 का लेबर बजट तैयार करने हेतु विस्तृत निर्देश जारी किये गए है। महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आगामी वर्ष का लेबर बजट निर्माण के लिए जिला रिसोर्स दल गठित किया गया है। दल आईपीपीई-द्वितीय में इन्टेसिंव, पार्टिसीपेटरी प्लानिंग एक्सरसाइज के माध्यम से जिले का श्रम बजट तैयार कराया जाना सुनिश्चित किया जावेगा। श्रम बजट तैयार कर व पंचायतीराज संस्थाओं से अनुमोद की कार्यवाही 31 अक्टूबर 2015 तक पूर्ण कराते हुए 15 नवम्बर तक राज्य शासन को प्रेषित किया जाना है। उक्त आईपीपीई द्वितीय की प्रक्रिया में ग्राम स्तर पर सामुदायिक/व्यक्तिगत कार्यो की योजनाओं के चिन्हांकन एवं क्रियान्वयन की रणनीति तैयार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के अत्यंन्त पिछड़े परिवारों एवं समुदायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अनुसूचितजाति, जजनजाति, महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों, श्रमिक वर्ग, ऐसे वरिवार जिसमें महिलाये या विकलांग व्यक्ति मुखिया हो, पंचायतीराज प्रतिनिधि, ब्लाॅक प्लानिंग टीम के सदस्य तथा जिला स्तर के पर्यवेक्षकों को शामिल करते हुए लेबर बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा। उक्त कार्यवाही को समय-सीमा में सुनिश्चित कराने के लिए जिला रिर्सोस टीम , जिला नोडल अधिकारी तथा ब्लाॅक प्टानिंग टीम का गठन किया गया है। बैठक में जिला रिर्सोस टीम के सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित रहे। श्री बुन्दस ने बताया की जिला स्तरीय दल का मुख्य दायित्व बीपीटी-ब्लाक प्लानिंग टीम को प्रशिक्षण देना तथा जिले के लेबर बजट को प्रारूप विधिवत तैयार कराना। साथ ही तैयार श्रम बजट को त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं से अनुमोदित कराते हुए अंतिम रूप प्रदान करना। जिला नोडल अधिकारी आवंटित जनपद क्षेत्रान्तर्गत आईपीपीई प्रक्रिया के माध्यम से तय-समयसीमा में लेबर बजट तैयार कराये। ब्लाक प्लानिंग टीम के लिए कार्यक्रम अधिकारी/मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी होगे। ग्राम पंचायत स्तर पर लेबर बजट तैयार कराने के लिए सबंधित उपयंत्री प्रभारी अधिकारी होगे। प्रत्येक उपयंत्री यह सुनिश्चित करेगे कि उनके क्षेत्रान्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में आईपीपीई प्रक्रिया के माध्यम से तय-समयसीमा में लेबर बजट तैयार हो। ब्लाक प्लानिंग टीम ग्रामीणजनों को महात्मा गाॅधी रोजगार गारंटी अधिनियम तथा योजना की जानकारी देगे। समस्त संचालित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करावेगे। टीम का मुख्य दायित्व है कि ऐसे कार्यो े चयन हेत ग्रामीणजनों को प्रोत्साहित किया जावे, निसे कार्यो की उत्पादकता एवं उपयोगिता सिद्ध हो सके। चयनित कार्यो से स्थायी आजीविका एवं रोजगार प्राप्त हो सके। प्रत्येक परिवार के पास उपलब्ध संसाधनों जैसे कृषि भूमि, बंजर भूमि, सिंचाई सुविधए, पशुधन आदि से सबंधित जानकारी समक्ष में प्राप्त किया जाकर उन्हे स्थाई आजीविका से जोड़ने के लिए यथाचित कार्यो का चयन किया जावे। कार्ययोजना तैयार करने के लिए नक्शे का उपयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। पटवारी के पास उपलब्ध राजस्व नक्सा, टोपोग्राफी शीट अथवा स्थानीय स्तर पर तैयार किये गए नक्से का उपयोग किया जा सकता हैं। नक्से में सामुदायित तथा व्यक्तिगत मूलक कार्यो को प्रदर्शित किया जावे। ग्राम पंचायत में उपलब्ध संसाधन, विभिन्न माहो मे रोजगार की माॅग, कार्यो के चयन में एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं अभिसरण के कार्यो को प्राथमिकता से लिए जाने की कार्यवाहियाॅ सुनिश्चित की जावे। लेबर बजट की तैयारी के लिए शासन के निर्देशानुसार सक्रिय जाॅबकार्डधारी परिवार, पंचायतराज प्रतिनिधि, उपयंत्री,ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मेट की सहभागिता अनिवार्य है। ब्लाॅक प्लानिग टीम लेबर बजट का प्रारूप तैयार करेगी। निर्धारित विशेष ग्राम सभाओं में लेबर बजट का अनुमोदन कराया जाना सुनिश्चित किया जावेगा। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निर्देशानुसार तय समय सीमा में पूर्ण की जावे। बैठक में महात्मा गाॅधी नरेगा से इंदिरा आवास निर्माण में मनरेगासे अकुशल श्रम के भुगतान, स्वच्छ भारत अभियान में अभिसरण के बारे में भी जानकारी प्रदाय की गई।