enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मोबाईल एप्पस के माध्यम से दर्ज की जायेगी मनरेगा में रोजगार की मांग

मोबाईल एप्पस के माध्यम से दर्ज की जायेगी मनरेगा में रोजगार की मांग

सीधी : जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजना के बेहरत क्रियान्वयन के लिए अभिनव पहल किये जा रहे हैं। अब मजदूरों की मांग, कार्य आवंटन, मस्टररोल पर प्रतिदिवस की उपस्थिति तथा मस्टररोल पर कार्य मूल्यांकन मनरेगा साॅफ्टवेयर मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से की जावेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहित बुन्दस ने बताया कि प्रणाली को लागू करने से पहले जिला व जनपद स्तर के अधिकारियों को भोपाल में प्रशिक्षण दिये जाने व जिला तथा जनपद स्तपर भी प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। उक्त एप्लीकेशन आंफलाईन मोड में कार्य करेगी, जिसमें नरेगा साॅफ्टवेयर में पंजीकृत मोबाईल डिवाईज को डाटा कनेक्टिविटी जोन में आने पर डाटा स्वतः ही अपलोड हो जायेगा। ग्राम पंचायत के ग्राम रोजागार सहायक द्वारा रोजगार की मांग, कार्य आवंटन एवं दैनिक उपस्थिति की जानकारी, मोबाईल एप्पस के माध्यम से दर्ज की जायेगी तथा उपयंत्री द्वारा साप्ताहिक मूल्यांकन की जानकारी कार्य स्थल से प्राप्त की जायेगी, जिससे कि वास्तविक कार्य स्थल के जियो टेग तथा मूल्यांकन दिनांक एवं कार्य का फोटोग्राफ्स की वास्तविक स्थिति रियल मोड में प्राप्त हो सके।एमपी स्वान नेटवर्क के माध्यम से मोबाईल सिम को कंफिगर कर सुरक्षित डाटा उपलोडिंग हेतु डाटा प्लान उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
मोबाईल मांनिटरिंग सिस्टम को लागू किये जाने के लिए मोबाइल डिवास रजिस्टर्ड किया जाना है। अब तक मात्र जनपद सीधी की 38 व रामपुर नैकिन की 2 ग्राम पंचायतों द्वारा मोबाइल माॅनीटरिंग सिस्टम हेतु डिवासईस रजिस्टर्ड कराई है। मोबाइल माॅनीटरिंग सिस्टम हेतु डिवासईस रजिस्टर्ड करने की कार्यवाही की जानी है। निर्धारित दिनांक को रोजगार सहायक व सचिव जिला उपस्थित होकर अपना मोबाइल डिवाइस रजिस्टर्ड कराया जाना सुनिश्चित करेगे। जनपद कुशमी हेतु 28 सितम्बर को जिला पंचायत सभागार में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा रामपुर नैकिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मोबाइल रिजस्टर्ड कराने की कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार 29 सितम्बर को जनपद सीधी में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक तथा दोहपर 2 बजे से शाम 05 बजे तक जनपद मझौली का मोबाइल रजिस्टेेशन जिला पंचायत सभागार में होगा। जनपद क्षेत्र सिहावल की 30 सितम्बर को जिला पचंायत सभागर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मोबाइल डिवास रजिस्टर्ड की जावेगी। श्री बुन्दस ने कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि सबंधित सचिव व रोजगार सहायक अनिवार्य रूप से मोबाइल डिवास रजिस्टर्ड प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल हो। सचिव / ग्राम रोजगार सहायक अपने क्रय किये गए फेवलेट अथवा अपने स्मार्ट फोन के साथ अनिवार्य रूप ेसे उपस्थित होगे। ताकि उकना मोबाईल डिवाइस का रजिस्टेेशन किया जा सके। अनुपस्थितों के विरूद्ध एक पक्षीय निर्णय लिया जा कर कार्यवाही की जावेगी।

Share:

Leave a Comment