enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गांधी जयन्ती पर मद्य निषेध सप्ताह मनाया जायेगा

गांधी जयन्ती पर मद्य निषेध सप्ताह मनाया जायेगा

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह आयोजित किया जायेगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिंगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों, पदार्थों के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं एवं समाज को अवगत कराना है ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु वातावरण और चेतना का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध सप्ताह के आयोजन के अवसर पर मद्य निषेध की प्रतीज्ञा एवं शपथपत्र भरवाया जाय। मद्य निषेध नशाबन्दी से संबंधित प्रदर्शनी आयोजित की जाय। मद्य निषेध सप्ताह के दौरान समस्त उच्चतर, माध्यमिक विद्यालयों महाविद्यालयों के सहयोग से प्रभातफेरी निकाली जाय। मद्यपान से होने वाली हानियों पर वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, नारे एवं निबन्ध प्रतियोगिता, गोष्ठियाॅ तथा सेमिनार आयोजित किया जाय।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में शासकीय कला पथक दल एवं अशासकीय कला मण्डलियों के माध्यम से मद्य निषेध, नशाबन्दी से संबंधित नाटकों का प्रदर्शन किया जाय। इस अभियान में जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, पंचायती राज संस्थाएं, समाज सेवी जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाय।
उन्होंने समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वयक, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, अभिव्यक्ति कला विकास नशा मुक्ति केन्द्र, ममत्व महिला मण्डल समिति, चित्राॅश महिला एवं विकास समिति को कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निर्धारित किए जांय जिसमें विद्यालय, महाविद्यालय, नगरपालिका, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हो सकें। इस अवसर पर सेमिनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं जिला स्तरीय कलापथक दल के सहयोग से सम्पन्न कराकर जन-जन को नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जाय।

Share:

Leave a Comment