enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बृद्धों का शतायु सम्मान किया जायेगा

बृद्धों का शतायु सम्मान किया जायेगा

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि एक अक्टूबर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय बृद्धजन दिवस के अवसर पर शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिविर आयोजित कर माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 और 2009 के प्रावधानों की जानकारी दी जायेगी। ऐसे वृद्ध जिन्होंने 100 वर्ष आयु पूर्ण कर ली हो उन्हें एक हजार रूपये नगद राशि तथा शाल श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे वरिष्ठ नागरिक अथवा वृद्ध दम्पत्ति जो ग्राम में पूर्णतः अकेले रह रहे हों उन्हें चिन्हांकित कर सांझा चूल्हा कार्यक्रम अंतर्गत दिन में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने हेतु मध्यान्ह भोजन से जोड़ा जाय। ऐसे वृद्ध जो 80 वर्ष या अधिक आयु के हैं एवं बीपीएल में हैं उन्हें इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 500 रूपये प्रति माह पेंशन प्रारम्भ की जाय। कुछ ऐसे वृद्ध हैं जिनका बीपीएल में नाम नहीं है गरीब निराश्रित हैं उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता का परीक्षण कर पेंशन स्वीकृत की जाय। जो वृद्ध निःशक्त हैं उन्हें स्पर्श अभियान की विशेष सहायता दी जाय। वृद्धजनों को आर्थिक रूप से स्वाबलम्बी व सक्षम बनाने हेतु स्वसहायता समूूह का निर्माण किया जाय।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर वृद्धजनों का अलग से पंजीयन किया जाय। विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों का परीक्षण कर चिकित्सक द्वारा वृद्धजनों की करायी जाने वाली जाॅचें निःशुल्क की जाय। उन्हें दवाइयों का वितरण किया जाय। सौ वर्ष की उम्र के वृद्धजनों का एक हजार नगद, शाल एवं श्रीफल प्रदान कर शतायु सम्मान किया जाय।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला स्तर, सीएससी स्तर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाय। वरिष्ठ नागरिकों की निःशुल्क जाॅच की जाय तथा बीमारी के उपचार के लिए दवाईयों का वितरण किया जाय। जिला अस्पताल, सीएससी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर अस्पतालों में जो वृद्ध 100 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं शिविर में उपस्थित हुए हैं उनको शतायु सम्मान के अंतर्गत एक हजार रूपये नगद तथा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया जाय।
उन्होंने शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय, शासकीय महा विद्यालय मझौली और रामपुर नैकिन तथा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के सम्मान में तथा उनके द्वारा समाज को जीवन भर दिए गए सहयोग के बदले में कृतज्ञता एवं सम्मान प्रदर्शित करने हेतु कालेजों, स्कूलों में वृद्धजन एवं युवा परिसंवाद और वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक वातावरण देने हेतु स्कूली छात्रों के साथ सम्मिलित कर खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाय जिससे वृद्धजन भी अपना टेलेन्ट प्रदर्शित कर सकें। सौ वर्ष की उम्र के वृद्धजनों, वरिष्ठ नागरिकों को शाल श्रीफल प्रदान कर शतायु सम्मान किया जाय।

Share:

Leave a Comment