enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वच्छ भारत अभियान में शौचायल निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाए

स्वच्छ भारत अभियान में शौचायल निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाए

सीधी : ग्रीन इण्डिया मिशन की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार मंे सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने कहा कि ग्रीन इण्डिया मिशन शासन की अति-महत्वाकांक्षी योजना है। महात्मा गाॅधी नरेगा योजना व विभिन्न सबंधित विभागों के कन्वर्जेन्स से कराये जाने वाले कार्यो की गुणवत्ता व सफलता कार्ययोजना पर निर्भर है। सबंधित उद्यान विभाग तथा रेशम विभाग 27 सितम्बर तक अपने विभाग की ग्रीन इण्डिया मिशन की कार्ययोजना (डीपीआर) विधिवत सर्वे आदि कराया जाकर तैयार कर प्रस्तुत करे। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व सबंधित अमला उपस्थित रहा।
श्री बुन्दस ने कहा कि ग्रीन इण्डिया मिशन अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यो में क्लस्टर में हितग्राही चयन प्रमुख पक्ष है। हितग्राहियों का वास्तविक चयन तथा योजना के बारे में समस्त आवश्यक जानकारी ग्राम पंचायत स्तर का अमला सचिव व रोजगार सहायक उपलब्ध कराये। सबधित विभागों को आवश्यक सहयोग प्रदान कर हितग्राही चयन करावेगे। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए डुग्गी पिटवाकर आमजन में योजना के बारे मे जागरूकता लाए। सुनिश्चित करे कि हितग्राही को योजना विषयक पौधों की जीवितता के आधार पर भुगतान प्रणाली की जानकारी हो। योजना क्रियान्वयन के लिए सबंधित विभाग प्रमुख नोडल होगे। उद्यान विभाग नर्सरी निर्माण कार्य की आवश्यक कार्यवाही करे। ताकि तैयार नर्सरी में आवश्यक्ता अनुसार पौधे तैयार कराये जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद क्षेत्र में कार्यरत सबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर योजना का सफल क्रियान्वयन करावे। हितग्राही चयन के लिए ट्रान्जिटवाक, आईपीपीई कर हितग्राहियों का चयन व ग्राम सभा द्वारा कार्यो को सेल्फआॅफ प्रोजेक्ट में जोड़ा जावेगा। ग्रीन इण्डिया मिशन के कार्यो को विशेष रूचि से पूर्ण कराये। योजना क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय-सारणी अनुसार तय समय पर कार्य पूर्ण हो। तभी योजना का सफल क्रियान्वयन संभव होगा।
बैठक में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा भी की गई। उन्होने कार्य में अपेक्षित प्रगति नही होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली को कारण बताओं सूचना पत्र तथा ब्लाक समन्वयक निर्मल भारत अभियान को कारण बताओं सूचना पत्र व 15 दिवस की वेतन काटने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आईडब्ल्यूएमपी क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के हितग्राहियों की सूची देगे। वह सबंधित ग्राम पंचायतों मे लक्ष्यों का निर्धारण कर आवश्यक जानकारी देते हुए इस कार्यालय को अवगत करावेगे। आईडब्ल्यूएमपी क्षेत्र में योजना में कार्यरत अमले द्वारा हितग्राहियों के यहाॅ बनाये जाने वाले शौचालयों की पृथक से समीक्षा की जावेगी। उन्होने कहा कि बनाये जा चुके शौचालयों को पोर्टल पर नियमित रूप से फीड कराया जाए। भुगतान के लिए भेजे जाने वाले प्रस्तावो का विधिवत परीक्षण किया जाकर भेजा जाए ताकि समय पर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Share:

Leave a Comment