enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नियमित बिजली बिल भरो और ईनाम पाओ योजना

नियमित बिजली बिल भरो और ईनाम पाओ योजना

सीधी : मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता श्री खरे ने बताया कि मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालक निर्देशक ( वाणिज्य) द्वारा नियमित बिजली बिल भरो और ईनाम पाओ योजना लागू की गयी है। इसका लाभ प्राप्त करने के लिए नियमित बिजली बिल जमा कर ईनाम पाया जा सकता है।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि आॅन लाईन भुगतान के लिए समस्त निम्न दाव स्थायी उपभोक्ता जिनके द्वारा विगत 12 मासिक देयकों का निर्धारित नियत तिथि तक आॅन लाईन भुगतान किया जाता है योजनान्तर्गत लाभ के पात्र होंगे। बकाया राशि होने पर उपभोक्ता लाभ के पात्र नहीं होंगे। उपभोक्ता के नाम पर किसी अन्य संयोजन के विरूद्ध विद्युत देयकों की बकाया राशि निरंक होना अनिवार्य है। फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ता जिनके द्वारा विगत दो छमाही बिलों का भुगतान निर्धारित नियत तिथि तक किया जाता है योजनान्तर्गत लाभ के पात्र होंगे। शासकीय उपभोक्ता लाभ के पात्र नहीं होंगे। उक्त लाभ टैरिफ में प्रदत्त अन्य लाभों के अतिरिक्त होंगे। उक्त लाभ क्षेत्र स्तर पर देय होगा।
कार्यपालन यंत्री श्री खरे ने बताया कि आॅफ लाईन भुगतान के लिए समस्त निम्न दाव स्थायी उपभोक्ता जिनके द्वारा विगत 12 मासिक देयकों का निर्धारित नियत तिथि तक भुगतान किया जाता है योजनान्तर्गत लाभ के पात्र होंगे। बकाया राशि होने पर उपभोक्ता लाभ के पात्र नहीं होंगे। उपभोक्ता के नाम पर किसी अन्य संयोजन के विरूद्ध विद्युत देयकों की बकाया राशि निरंक होना अनिवार्य है। फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ता जिनके द्वारा दो छमाही बिलों का भुगतान निर्धारित नियत तिथि तक किया जाता है लाभ के पात्र होंगे। शासकीय उपभोक्ता लाभ के पात्र नहीं होंगे। उक्त लाभ टैरिफ में प्रदत्त लाभों के अतिरिक्त होंगे। उक्त लाभ क्षेत्र स्तर पर देय होगा।
उन्होंने बताया कि चयनित उपभोक्ताओं को निम्नानुसार प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जायेगा:- आॅनलाईन उपभोक्ताओं को टेलीविजन (अधिकतम 15 हजार रूपये), मोबाइल (अधिकतम 10 हजार रूपये), फूड प्रोसेसर (अधिकतम 7500 रूपये), इंडक्शन कुक टाॅप (अधिकतम 5 हजार रूपये), डोमेस्टिक गुड्स (अधिकतम 3 हजार रूपये) यही पुरस्कार आॅफलाईन उपभोक्ताओं को भी दिया जायेगा। उक्त योजना 30 सितम्बर 2016 तक लागू की गयी है।

Share:

Leave a Comment