सीधी : सीधी जिले में एक जून से 22 सितम्बर तक कुल 578.1 मि.मी. औसत वारिश हो चुकी है। सबसे अधिक वारिश सिहावल में 799.2 मि.मी. और सबसे कम वारिश रामपुर नैकिन में 422.8 मि.मी. हुई। गोपद बनास में 613.8 मि.मी., चुरहट में 427.1 मि.मी., मझौली में 636 मि.मी. और कुसमी में 570 मि.मी. वारिश हुई जबकि पूर्व वर्ष में एक जून 2014 से 22 सितम्बर 2014 तक 596 मि.मी. वारिश दर्ज की गयी।