सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर.के.दीक्षित को कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि यदि पोखरा क्षेत्र में कोई दुर्घटना होती है तो सीएमएचओ डा. दीक्षित व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि जिले में वारिश के मौसम में सामान्यतः भारी मात्रा में मलेरिया का प्रसार होता है जिस पर सतत निगरानी रखना तथा त्वरित उपचार करना आवश्यक है। पोखरा (बैसहिया, झोलूटोला एवं भरही क्षेत्र) में पिछले वर्ष देर से सूचना प्राप्त होने तथा समय से उपचार न होने के कारण मलेरिया से मृत्यु हुई थी जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्यवाही की गयी थी। उक्त क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए यह आवश्यक था कि पोखरा क्षेत्र में तत्काल एएनएम, एमपीडब्ल्यू की पदस्थापना कर ज्वाइन कराया जाता ताकि घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। विगत माह के स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अब तक उक्त क्षेत्र में कोई पदस्थापना नहीं की है। अतः सीएमएचओ डा0 दीक्षित को अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है।