enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनसुवाई में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के अंदर करें-कलेक्टर

जनसुवाई में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के अंदर करें-कलेक्टर

सीधी : कलेक्टर विशेष गढपाले ने आज आयोजित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जनसुनवायी में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर किया जाय। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाईन और पीजी के प्रकरणों का निराकरण भी तुरन्त किया जाय।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ मोहित बुन्दस, अपर कलेक्टर डा0 एम.पी.पटेल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने क्षेत्रों में रात्रि चैपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को शौंचालय बनाने के लिए प्रेरित करें और शौचालय बनाए जांय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में अभियान चलाकर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय बनवाये जांय। इसमें समस्त पंचों के आवासों में अभियान चलाकर शौंचालय बनवाये जांय। उनके द्वारा शौंचालय निर्मित कराने के उपरान्त फोटोग्राफ देने पर जिला पंचायत द्वारा 12 हजार रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्वसहायता समूहों के सदस्य और डीपीआईपी के समूहों के सदस्यों के आवासों में शौंचालय बनवाये जांय। महिला बाल विकास विभाग द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के आवासों में, सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक और जिला शिक्षा अधिकारी 6 हजार शिक्षकों के आवासों में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समस्त आशा कार्यकर्ता, एएनएम और एमपीडब्ल्यू के आवासों में शौचालय बनाने का काम सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रत्येक विकासखण्ड में 2-2 ग्राम पंचायतों को खुले में शौंचमुक्त ग्राम पंचायत घोषित करना है। अतः शौचालय का निर्माण अभियान के रूप में किया जाय।

Share:

Leave a Comment