(ईन्यूज़ एमपी)- हमारे हाथों की हर एक लकीर हमारे कई गहरे राज़ खोलती है उन्ही में से एक लकीर है हमारी हथलियों पर आधा चाँद बनना और आज हम आपको हथलियों पर आधा चाँद बनने का पूरा मतलब बताते है। आप अपनी दोनों हथलियों को मिलाएं और देखें की अब हथलियों पर क्या बन रहा है। अगर हथलियों पर आधा चाँद बना हुआ दिख रहा है। तो इससे ये पता चलता है की आप चार्मिंग और आप एक तेज दिमाग वाले व्यक्ति हैं आप किसी भी परिस्थिति को संभाल सकतें हैं। ये हार्ट लाइन अगर आपकी छोटी ऊंगली से लेकर पहली और दूसरी ऊंगली के बीच में जाकर खत्म होती है, तो ये आपके भविष्य के बारे बताती है। अगर आपकी हार्ट लाइन मिलकर आधा चाँद बना रही है तो आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा है। जिनकी हथलियों पर आधा चाँद नही बनता और सीधीं तरह की रेखाएं हैं, यानि की कम रेखाएं होने के साथ-साथ सीधी रेखाएं हैं, तो आप एक शांत रहने वाले इंसान है और शांति से परिस्थितयो को संभाल लेतें हैं | अगर आपकी हथलियों पर उल्ट पुलट रेखाएं है तो आपको अपने बुजुर्गों के साथ रहना ज़्यादा अच्छा लगता होगा।