(ईन्यूज़ एमपी)-आज हम आपको बताने जा रहे है कि आपके हाथों की कौनसी रेखा ये बताती है कि आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं, तो चलिए जानते है उस रेखा के बारे में - - हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ हो और इस पर एक सीधी रेखा बिना किसी रूकावट या कट के आ रही हो तो ये लोगों के भाग्य में सरकारी नौकरी लिखी होती है। हाथ में यह रेखा सरकारी धनलाभ कराती है। इसी तरह गुरु ग्रह भी सरकारी क्षेत्र में अधिक लाभ कराता है। - यदि किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत पर सूर्य पर्वत से चलकर कोई रेखा आ रही हो तो उसे सरकारी क्षेत्र में किसी उच्च पद मिलना तय है। ऐसे लोगों को समाज में बेहद मान-सम्मान मिलता है।