enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ग्रीन इण्डिया मिषन की समीक्षा बैठक 22 को

ग्रीन इण्डिया मिषन की समीक्षा बैठक 22 को

सीधी : महात्मा गांधी नरेगा की उपयोजना ग्रीन इण्डिया मिषन अन्तर्गत की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में 22 सितम्बर 2015 को अपरान्ह 3 बजे से होगी । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने बताया कि ग्रीन इण्डिया मिषन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है । ग्रीन इण्डिया मिषन अन्तर्गत प्राथमिकता के साथ आईडब्ल्यूएमपी (वाटर शेड) क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों की निजी/सामुदायिक भूमि पर नर्सरी निर्माण एवं पौध रोपण कराये जाने के निर्देष पूर्व में दिये गये थे । क्षेत्रों का चिन्हांकन कर प्रगति आपेक्षित है । बैठक में सहायक संचालक उद्यान, जिला रेषम अधिकारी, परियोजना अधिकारी आईडब्ल्यूएमपी, कार्यक्रम अधिकारी/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत सीधी, मझौली एवं रामपुर नैकिन अपने अधीनस्थ संबंधी अमले के साथ बैठक में आपेक्षित प्रगति की जानकारी सहित अनिवार्य रूप से शामिल होंगे । संबंधितों को अपने स्तर से बैठक की सूचना दिया जाना सुनिष्चित् करेंगे ।

Share:

Leave a Comment