enewsmp.com
Home कालचक्र उँगलियों से जानें अपने जीवित रहने की उम्र...

उँगलियों से जानें अपने जीवित रहने की उम्र...

(ईन्यूज़ एमपी)-इंसान के पैदा होते ही उसकी मृत्यु भगवान द्वारा तय कर दी जाती है. लेकिन ये कब आएगी ये कोई नहीं जान पाया है लेकिन इस राज को समझने के लिए हम अधिकतर अपने हाथो की लकीरों की ओर गौर करने लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथों की उंगली से भी आपकी उम्र पता लग सकती है.
भविष्य पुराण के अनुसार अपनी उंगलियों से जो व्यक्ति एक सौ आठ यानी चार हाथ बारह उंगली का होता है वह उम्र के मामले में भग्याशाली होता है यानी दीघायु होता है। ऐसा व्यक्ति लंबे समय तक पृथ्वी का भोग प्राप्त करके यहां से विदा होता है।

जिन व्यक्तियों का शरीर उंगली से नापने पर सौ उंगली होता है। वह मध्यम आयु वाले और मध्यम जीवन जीने वाले होते हैं। नब्बे और इससे कम उंगली का होना आयु के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा व्यक्ति औसत जीवन जीता है

Share:

Leave a Comment