🙏🏻।।जयश्री कृष्ण।।🙏 ।। सद्वाक्य।। जीवतो वाक्यकरणात् , क्षयाह्ने भूरिभोजनात्। गयायां पिंडदानाच्च, त्रिभिः पुत्रस्य पुत्रता।। भावार्थ -- माता - पिता के जीवित रहते हुए उनसे सुन्दर वचन के साथ व्यवहार करना ,उनके दिवंगत होने पर ब्राह्मण आदि बहुत सारे लोगों को भोजन कराना तथा गया जाकर श्रद्धा पूर्वक पिंडदान करना यही तीनों कार्य पुत्र की पुत्रता ( पुत्रत्व - धर्म की योग्यता ) को सिद्ध करता हैl 🙏🏾🌹सुप्रभातम् 🌹🙏🏾 ।। आज का पंचॉग।। ----------------------------------- विक्रम संवत्2074 ग्रीष्म ऋतु, उत्तरायण,सूर्य मास--आषाढ़, पक्ष--शुक्ल दिनॉक 27/06/2017 वार--मंगलवार तिथि--चतुर्थी नक्षत्र-श्लेषा योग--हर्षण सूर्योदय--05,15प्रात: सूर्यास्त--06,49सायं चन्द्रोदय--09,47दिन ग्रह स्थिति ----------------------------------- सूर्य---मिथुन राशि, चन्द्र-- कर्क,रात्रि12,35से सिहं राशि भौम-मिथुन राशि, बुध---मिथुन राशि गुरू--कन्या राशि, शुक्र---मेष राशि शनि--धनु राशि, राहु---सिंह राशि केतु--कुम्भ राशि शुभकाल----11,09से12,52दोपहर राहुकाल--03,09दिन से से04,00दिन तक दिशा शूल:--उत्तर दिशा आवश्यक होने पर गुड़ का सेवन कर यात्रा करें। चन्द्रस्थिति से यात्र -,पश्चिम विशेष:---समय शूल ----------------------------------- उषाकाल में पूर्व(पूरव)को, गोधूलि में पश्चिम दिशा को, अर्ध्द रात्रि में उत्तर दिशा को,और मध्यान्ह काल में दक्षिण दिशा को नहीं जाना चाहिए। विशेष:---- अंगारकी वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत आज है। सर्वार्थसिद्धियोग:--सूर्योदय से 12,29 रात्रि तक भद्रा:--12,59दिन से12,10रात्रि तक मृत्यु लोक भद्रा के समय विशेष कार्य न करें। अभिजित मुहूर्त:---- 11,26दोपहर से 12,17दोपहर तक इस पक्ष में द्वितीया तिथि का क्षय हुआ एवं चतुर्दशी तिथि बढ़ेगी ।इस प्रकार पक्ष पूरे15दिन का होगा। रविवार पुनर्वसु नक्षत्र का चन्द्र खाद्यानों में सस्ती कारक होती है। आचार्य प्रभाकर प्रसाद शास्त्री बम्हनी(काली धाम ओवरहा)सीधी (म०प्र०) मो0नम्वर 9826888211 9685429985 संपर्क समय प्रात:07,00से09,00 सायं07,00से09,00