सीधी (enewsmp.com) जिले के मझौली थाना अंतर्गत,मॉडल स्कूल मझौली से 17 नग पंखा चोरी हुआ था|जिसकी कीमत लगभग 27 हजार 200 सौ रूपये थी इस मामले में पुलिस ने आरोपी रितुराज सिंह,बघेल रजनीश गुप्ता, आदित्य गुप्ता,निवासी मझौली, आरोपी विश्वनाथ विश्वकर्मा निवासी अमेठिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्कूल में चोरी हुये पंखों को जब्त कर लिया है,आरोपियों के बिरुद्ध अपराध क्रमांक 357/17 आईपीसी की धारा अंडर सेक्शन 457,380,411 के तहत कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया गया है|