सीधी : जिला परियोजना समन्वयक डाॅ. के.एम. द्विवेदी ने जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर कोठार विद्यालय से अनाधिकृत तौर पर अनुपस्थित रहने तथा अनियमित रहने पर शिक्षकों के विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिला परियोजना समन्वयक डाॅ. द्विवेदी ने पत्र में सी.ई.ओ को अवगत कराया है कि कोठार स्कूल की सहायक अध्यापक श्रीमती सरस्वती त्रिपाठी एवं सहायक अध्यापक बृजनन्दन पाण्डेय प्रायः विद्यालय 12 बजे आते हैं। तथा दोपहर 2ः30 से 3 बजे के बीच में विद्यालय से चले जाते हैं। सहायक अध्यापक बृजनन्दन पाण्डेय 25 अगस्त से बिना किसी सूचना एवं अवकाश स्वीकृत के अनाधिकृत रूप से 27 अगस्त तक स्कूल से अनुपस्थित भी पाये गये। उल्लेखनीय है कि कोठार ग्राम में शिवदास प्रजापति ने सी.एम. हेल्पलाइन में सन्दर्भित शिकायत प्रेषित कर लेख किया था कि विद्यालय में शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित नही होते हैं। इस सम्बन्ध में जन शिक्षक अजय पाण्डेय एवं विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक से शिकायत की जाॅच कराई गई जाॅच के दौरान शिकायत सही पाई गई है। अतः सम्बन्धितों के विरूद्ध समय सीमा के अन्दर कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय।