सीधी : जिला दृष्टिविहीनता नियंत्रण समिति के जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 वाॅ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा 08 सितम्बर तक मनाया जायेगा। डाॅ. द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में लगभग 7.20 लाख लोंग अंधत्व से ग्रसित हैं। तथा प्रदेश मंे नेत्रदान व कार्निया प्रत्यारोपण का प्रतिशत अत्यंत कम हैं। इसमे प्रगति लाने हेतु आम नागरिकों को (मृत्युउपरांत) नेत्रदान हेतु प्रोत्साहित करना जिससे प्रदेश मंे अधिक से अधिक नेत्रदान व कार्निया प्रत्यारोपण हो सकें।