सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आगामी आने वाले त्यौहार 05 सितम्बर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी, 17 सितम्बर को गणेश चतुर्थी, 25 सितम्बर को ईदुज्जुहा, 22 अक्टूबर को दुर्गात्सव एवं दशहरा और 24 अक्टूबर को मोहर्रम त्यौहारों को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाये जाने के उदेश्य से आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में त्यौहारों में कानून व्यवस्था बनाये रखी जाय। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल, अपर कलेक्टर, डाॅ.एम.पी. पटेल, म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री, श्री अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. दीक्षित, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मकबूल खान सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पूजा पार्क में मनाया जाता है। अतः वहां पर समुचित साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम के उपरांत साफ-सफाई का दायित्व आयोजन समिति का होगा। पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मंदिरों के गुम्बज में सीसी कैमरे लगाये जायेंगे जिससे चोरी करने वाले व्यक्ति को तत्काल कब्जे मे लेकर कार्यवाही की जा सके। मटकी फोड प्रतियोगिता भी पूजा पार्क में आयोजित की जायेगी। निर्देश दिये गये कि मटकी ज्यादा उचाई तथा विद्युत तारों के समीप न बाधी जाय। 17 सितम्बर को गणेश चतुर्थी त्यौहार मनाया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिये कि मूर्ति शिल्पकार को गणेश जी की मिटटी की छोटी मूर्ति बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। ताकि जलाशयों में प्रवाहित करने के लिए सुविधा हो। मूर्ति प्रवाहित करने के लिए सदस्यों ने गऊघाट सोन नदी का स्थान निश्चित करने के लिए कहा इसके लिए बैरिकेटिंग लगाने की जिम्मेदारी कार्यापालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दी गई निर्देश दिये गये कि मूर्तियां सडको पर नही लगाई जाय जिससे यातायात प्रभावित न हो। विसर्जन स्थल पर होमगार्ड तैराक,गोताखोर, रस्सा,टार्च, टायर,ट्यूब की व्यवस्था रखेेंगे। बताया गया कि गणेश चतुर्थी के एक दिन पूर्व महिलाअेां द्वारा पूजा पार्क में तीज का त्यौहार मनाया जाता है। जिसमे महिलायें रात्रि में जागरण करती हैं। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। गोपाल दास मंदिर के साधुओं द्वारा बताया गया कि मंदिर में मच्छरों का प्रकोप होने के कारण पूजा-पाठ करने में कठिनाई होती है। कलेक्टर ने जिला मलेरिया अधिकारी को डी.डी.टी. का छिडकाव करने और नगर पालिका अधिकारी को फागिंग मशीन से धुआं करने के निर्देेश दियें। कलेक्टर ने ईदुज्जुहा का त्यौहार मनाने के लिए निर्देश दिया कि ईदुज्जुहा त्यौहार शालितापूर्वक मनाया जाय प्रशासन द्वारा गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी त्यौहार मनाये जाने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। ईदुज्जुहा त्यौहार के दौरान नमाज सुबह 9ः30 बजे से ईदगाह में अदा की जायेगी कलेक्टर ने कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी मश्जिद से ईदगाह तक रोड के किनारें लगे ढेलों को हटाया जाय सडकों तथा नालियांे की साॅफ-सफाई करायी जाय। पानी की समुचित व्यवस्था हेतु पानी से भरे टैंकर रखाये जायं। 24 सितम्बर को पानी की सप्लाई प्रातः एवं दोपहर भी की जाय। दशहरा एवं दुर्गोत्सव मनाने के लिए बताया गया कि 13 अक्टूबर को नव दुर्गा उत्सव प्रारम्भ होगा। पूर्ति स्थापना हो जायेगी। एवं 22 अक्टूबर को दशहरा का त्यौहार छत्रसाल स्टेडियम में मनाया जायेगा। जहां रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि रावण के पुतले के चारों तरफ बैरीकेटिंग लगाई जायं। जिससे लोग पुतले के पास न जायं। पटाखे का जो उपयोग किया जाय वें हल्के किश्म का हो माॅ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना गणेश चतुर्थी की भांति मिटटी की हो छोटी मूर्ति बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने 24 अक्टूबर को मोहर्रम त्यौहार मनाने के लिए अपील की कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ यह त्यौहार मनाया जाय।