enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जन अभियान के रूप में कराये शौचालय निर्माण कार्य - मोहित बुन्दस

जन अभियान के रूप में कराये शौचालय निर्माण कार्य - मोहित बुन्दस

सीधी : स्वच्छत भारत अभियान अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का कार्य जिले भर में अभियान के रूप मे जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने जनपद रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत नैकिन में कराये जा रहे शौचालय निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि बनाये जा रहे शौचालय गुणवत्तयुक्त हो। शौचालय निर्माण के साथ-साथ उपयोग के प्रति आमजन में जागरूकता लावे। हर पात्र हितग्राही के यहाॅ शौचालय निर्माण का कार्य हो। हितग्राही स्वयं अपनी रूचि के साथ शौचालय निर्माण करे तथा फोटो खिचाकर फोटो दिखाये और पात्रता अनुसार योजना से जिले द्वारा 12 हजार रूपये की राशि दी जावेगी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान सुश्री सुचिता सिंह, सहायक मानचित्रकारी एवं प्रभारी ब्लाक समन्वयक श्री सुजीत शुक्ला उपस्थित रहे।
शौचालय निर्माण के लिए आमजन में जागरूकता तथा योजना के साथ जुड़ाव पैदा कर अभियान के रूप मे कार्य कराया जाये। स्वच्छ भारत अभियान शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजना है। जो स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए सामाजिक सरोकर से जुड़ी है। अभियान चलाकर आमजन को जोड़ते हुए शौचालय का निर्माण कराने के लिए प्रेरित किया जायें। कराये जाने वाले शौचायल निर्माण कार्य शासन की गाइड लाइन अनुसार शौचालयों में हवा तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने ग्रामीणों से बात कर शौचालय निर्माण कर तथा उपयोग के लिए प्रेरित किया।

Share:

Leave a Comment