enewsmp.com
Home कालचक्र झूलेलाल चल समारोह में शामिल हुए जनसंपर्क मंत्री

झूलेलाल चल समारोह में शामिल हुए जनसंपर्क मंत्री

भोपालenewsmp.comजनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र बुधवार को डबरा में आयोजित हुए भगवान झूलेलाल जयंती चल समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सिंधी समाज के नागरिकों सहित सम्पूर्ण जिलेवासियों को नव संवत्सर और झूलेलाल जयंती की बधाई दी। चल समारोह में सर्वश्री बसंत भागवानी, राजू कुकरेजा, डॉ. देवड़ा, सुंदरलाल सन्तवानी, संजय जीववानी, जयपाल हवलानी, रमेश रोहिरा व सुखानी सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालुजन एवं डबरा के नागरिक शामिल हुए।

Share:

Leave a Comment