सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिये हैं कि कलेक्ट्रेट परिसर में बायोमैट्रिक मशीन स्थापित की जा चुकी है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट मशीन के माध्यम से दर्ज की जावेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दियें हैं कि कलेक्टेेट परिसर में पदस्थ समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः10ः30 बजे के पूर्व एवं सायं 5ः30 के उपरांत कलेक्टर चेम्बर के सामने लगी मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करें। एक सितम्बर 2015 से मशीन द्वारा प्राप्त उपस्थिति के आधार पर ही समस्त अधिकारिेयांे कर्मचारीयों का वेतन, मानदेय भुगतान किया जायेगा।