enewsmp.com
Home सीधी दर्पण समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अपने मुख्यालयों में रहकर समस्याओं का निराकरण करें

समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अपने मुख्यालयों में रहकर समस्याओं का निराकरण करें

सीधी : जिला आपूर्ति अधिकारी महेन्द्र त्रिपाठी ने समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने निर्धारित मुख्यालय में निर्धारित दिवसों में उपस्थित रहकर जनपद स्तर पर जन प्रतिनिधियों एवं जंनता से प्राप्त विभागीय शिकायतो का निराकरण करें।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि विकास खण्ड रामपुर नैकिन में प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भान सिंह राय उपस्थित रहेंगे। विकासखण्ड मझौली एवं कुसमी में प्रत्येक मंगलवार एंव गुरूवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप कुमार तिवारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। विकास खण्ड सीधी में प्रत्येेक मंगलवार एवं गुरूवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दल प्रताप सिंह पैगाम उपस्थित रहेंगे। विकास खण्ड सिहावल में प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Share:

Leave a Comment