सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित जघन्य अपराध के निराकरण की बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाय। और किसी भी हालत में अपराधियों को छोडा ना जाय। उन्होने कहा कि रेत का अवैघ परिवहन करने वाले जिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैसिल कर दिया गया है उन्हे खडा कराया जाय बिना रजिस्ट्रेशन के एैसे वाहन सडक में चलने ही न दिये जायं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल, संजय टाईगर्स की उप संचालक अंजना तिर्की, खनिज अधिकारी क्यू.ए. रहमान, ए.डी.पी.ओ. श्रीमती भारती और श्री पाण्डेय उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने कहा कि जघन्य अपराधिक प्रकरणांे पर दोषियों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही करते हुए नियम के अनुसार कडी सजा दिलाई जाय। और पुराने लम्बित प्रकरणांे का शीघ्र से शीघ्र निराकरण किया जाय। उन्होने वर्षवार प्रकरणो कें निराकरण की समीक्षा की।