सीधी । जिले के कुसमी जनपद के अमरोला पंचायत मे आज भी एम्बूलेन्श नही पहुच पा रही है।जबकि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सडको से हर वो छोटे बडे गावो को शहरो से जोडे जाने की बात देश मे कही जा रही हैआपको बता दे इस गाव मे भी रोड आर ई यस स्वीकृत की गई जो मुरमीकरण से बनी भी है मगर रोड मे दो बाइस लाख के पुल लगभग पाच बर्ष से पूरे नही होने के कारण पूरे गाव का आवागमन ठप्प पडा है जिसको आदिवासी अंचल समझकर जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।लोग बडे पत्थरो से गुजरकर मेन पहुचमार्ग तक आते है।तब उन्हे वाहन नसीब होता है।ऐसे मे अगर बीमारी या गर्भवती महिलाओ को कोई समस्या आ जाये तो एम्बूलेन्श गांव तक पहुचना मुशकिल हो जाता है।