enewsmp.com
Home सीधी दर्पण माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए

सीधी ;जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की 01 मार्च से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के सुचारू संचालन एवं नकल रोकने के लिए 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रभारी कलेक्टर सुनील दुबे ने 1-1 प्रेक्षक नियुक्त किया है जो प्रश्नपत्र खोलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाएं शील्ड होने तक परीक्षा केन्द्र में मौजूद रहेंगे। उन्होंने एसडीएम को उपखण्ड वार पैनल गठित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला स्तर पर उडनदस्ता गठित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 58 परीक्षा केन्द्रों में से 13 संवेदनशील एवं 6 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में शासकीय उच्चत माध्यमिक विद्यालय पतुलखी, बहरी, रामपुर नैकिन, बघवार, बालक चुरहट, कन्या चुरहट, खड्डी, सपही, सेमरिया, ममदर, लकोडा हनुमानगढ़, कन्या रामपुर नैकिन, कमर्जी हटवाखास, धुम्मा, बालक हिनौती, क्रमांक-2 सीधी एवं सुडवार हैं। परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति घूमते हुए न पाया जाय इसके लिए परीक्षा केन्द्र में पुलिस वल की व्यवस्था की गई है। समस्त केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा के दौरान ड्यूटी में लगाए गए पर्यवेक्षक तथा अन्य कर्मचारियों के मोबाइल स्वीच ऑफ कर एक आलमारी में परीक्षा के समय तक रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में बाधा पहुंचाने वाले असामाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसके प्रभारी जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण तिवारी को बनाया गया है इनका मोबाइल नम्वर 9425435387 है। निरीक्षणदल प्रतिदिन का निरीक्षण प्रतिवेदन नियंत्रणकक्ष में सौंपेंगे। परीक्षा संबंधी जानकारी नियंत्रण कक्ष से प्राप्त की जा सकती है।

Share:

Leave a Comment