enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने बीएसएनएल की लचर व्यवस्था के लिए प्रेषित किया पत्र

कलेक्टर ने बीएसएनएल की लचर व्यवस्था के लिए प्रेषित किया पत्र


सीधी:- जिले में बीएसएनएल की इन्टरनेट व्यवस्था का भगवान ही मालिक है जो उपभोक्ता बीएसएनएल के इन्टरनेट का उपभोग कर रहे हैं वे 24 घण्टे बीएसएनएल की सेवाओं को कोसते रहते हैं लेकिन बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा कोई सुधार नहीं किया जाता। इससे परेशान होकर बीएसएनएल छोडकर बहुत से उपभोक्ता आईडीया,बोडाफोन,एयरटेल का इन्टरनेट उपयोग करने लगे हैं। अब उपभोक्ताओं के साथ ही बीएसएनएल की लचर इन्टरनेट सेवा से जिले के कलेक्टर सुनील दुबे को भी दो-चार होना पड़ा। पूरे जिले में शासकीय कार्यालयों में लगा हुआ स्वान कनेकन सो गया। इसमें एक भी स्पीड नहीं आ रही है। महत्वपूर्ण यह है कि इस समय विधानसभा सत्र भी प्रारंभ है जिसके उत्तर तत्काल देने होते हैं लेकिन बीएसएनएल की लचर व्यवस्था के कारण यह सब संभव नहीं हो पा रहा है।
प्रभारी कलेक्टर ने बीएसएनएल के टीडीआई को पत्र लिखा है कि बीएसएनएल के इन्टरनेट के सुचारू क्रियान्वयन के लिए इसकी स्पीड बढ़ाई जाय। इन्टरनेट की सुस्त चाल के कारण अनेक शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि कलेक्टर कार्यालय का स्वान इन्जीनियर स्वयं बीएसएनएल कार्यालय जाकर इस संबंध में अवगत कराया गया। इसके परिपालन में स्वान इन्जीनियर के निरीक्षण के उपरान्त पाया गया कि बीएसएनएल का एमपी एलएस सर्किट खराब हो गया है जिसके कारण इन्टरनेट स्पीड की समस्या आ रही है लेकिन बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा वही एमपी एलएस का खराब सर्किट चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने लिखा है कि तुरन्त एमपी एलएस सर्किट को शीघ्र सुधरवाया जाय या बदलवाना सुनिचित किया जाय जिससे इन्टरनेट की स्पीड को तुरन्त सुचारू बनाया जा सके और शासन के महत्वपूर्ण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किए जा सकें।

Share:

Leave a Comment