हरीश द्विवेदी (enewsmp.com) सीधी:-महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धाभक्तिपूर्वक मनाया जा रहा है वही जिले के प्रमुख मंदिरों में महाशिवरात्रि पर प्रात: से ही ओम नम: शिवाय की आवाजें गूंजने लगी। दर्शन के लिए लंबी कतारे लगी तो प्रसादी के लिए भी भक्तों ने देर तक इंतजार किया। मंदिरो पर किया गया आकर्षक श्रृंगार ने सबका मन मोह लिया। निलकंठ महादेव मंदिर पर दर्शन के लिये लगी लंबी कतारे: जिले के प्रमुख निलकंठ मौहर ,बढ़ौरा महादेव मंदिर पर दिनभर भगवान महादेव की पूजाअर्चना और अभिषेक का दौर चलता रहेगा। भोले के दर्शन के लिए लोग नारियल धुप फूल अगरबत्ती लेकर मंदिर पहुंचे। यहां भी लगा रहा भक्तो का तांता भगवान भोले के दर्शन के लिए चदरेह ,गोपालदास ,पूजापर्क आदि स्थानो पर भक्तों का तांता लग रहा है। कई लोगो ने उपवास रख भी भक्ति जताई।