enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: सीधी में CM के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी! कलेक्टर ने किया नो-फ्लाइंग जोन घोषित, कल इन रास्तों पर लगेगा ब्रेक – संभलकर निकलें!

बड़ी खबर: सीधी में CM के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी! कलेक्टर ने किया नो-फ्लाइंग जोन घोषित, कल इन रास्तों पर लगेगा ब्रेक – संभलकर निकलें!

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 15 मई को सीधी दौरे को लेकर प्रशासन ने कड़ा सुरक्षा घेरा खींच दिया है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी कर सीधी खुर्द (मड़रिया बायपास) और मझौली स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों को नो-फ्लाइंग ज़ोन घोषित कर दिया है। अब इन इलाकों में ड्रोन या किसी भी UAV की उड़ान पूरी तरह से बैन रहेगी।

ड्रोन उड़ाया तो सीधे होगी FIR!
आदेश के अनुसार, कार्यक्रम स्थलों और हेलीपैड के 5 किमी के दायरे में ड्रोन उड़ाना अपराध माना जाएगा, और ऐसा करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। यह प्रतिबंध मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समापन तक लागू रहेगा।

और अब बात ट्रैफिक अलर्ट की – CM के दौरे पर सड़कें रहेंगी जाम, रास्ता बदलें नहीं तो फंसेंगे!
CM डॉ. मोहन यादव के आगमन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सीधी द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में स्पष्ट कहा गया है कि 15 मई को सुबह से ही जिले के कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित या डायवर्ट रहेगा। आमजन, वाहन चालकों और यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

कौन-कौन से रास्ते रहेंगे प्रभावित? (संभावित)
मड़रिया बायपास से सीधी खुर्द तक
मझौली स्टेडियम मार्ग
हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मुख्य संपर्क मार्ग
प्रमुख चौराहों पर रहेगा पुलिस का सख्त पहरा


किसे मिलेगी अनुमति?
पासधारी, कार्यक्रम से जुड़े वाहन और आपातकालीन सेवाओं को ही प्रवेश की छूट होगी।

आम नागरिकों से अपील है कि वह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और बिना आवश्यक कार्य के उक्त क्षेत्रों में न जाएं।

क्या है प्रशासन का मकसद?
मुख्यमंत्री के दौरे को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना। इसी कारण पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

नियम तोड़े तो मिलेगी सख्त सजा!
ड्रोन उड़ाने या ट्रैफिक प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर न सिर्फ मामला दर्ज होगा, बल्कि सीधे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Leave a Comment