enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सहायक आयुक्त के निरीक्षण से छात्रावास आश्रमों के अव्यवस्थाओं का खुला पोल

सहायक आयुक्त के निरीक्षण से छात्रावास आश्रमों के अव्यवस्थाओं का खुला पोल

सीधी :- जिले के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय ने विगत दिवस शासकीय माध्यमिक शाला टिकरी एवं माध्यमिक शाला निवास का निरीक्षण कर मिल बांचों कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुइमांड़ एवं आदिवासी प्री-मैट्रिक एवं पोस्टमैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य नदारत पाए गए। छात्रावास में पूर्ण रूप से अव्यवस्था का आलम था कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं थी। स्नानागार एवं शौचालय बदबूदार थे। अधीक्षक को पर्याप्त साफ-सफाई एवं शौचालयों में फिनायल डालने का निर्देश दिया गया।
सहायक आयुक्त ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय टमसार एवं माध्यमिक विद्यालय टमसार के निरीक्षण के दौरान तीन शिक्षक विद्यालय से नदारत पाए गए। एकलव्य आवासीय बालक एवं कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान समुचित प्रकाश व्यवस्था नहीं मिली। आदिवासी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट एवं क्रीड़ा परिसर तथा माडल छात्रावास चुरहट में स्नानागार एवं रसोईकक्ष में गन्दगी के कारण बदबू फैल रही थी। अधीक्षक को पर्याप्त साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।

Share:

Leave a Comment