enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिक्षकों की तीन तीन वेतनवृध्दि रोंकने का आदेश

शिक्षकों की तीन तीन वेतनवृध्दि रोंकने का आदेश

सीधी:- जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर ने बताया कि पतुलखी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या के प्राचार्य ने अपने जॉच प्रतिवेदन में उल्लेख किया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटेली के प्राचार्य द्वारा नकझर के प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग को पृथक-पृथक कर सत्याभामा पाण्डेय की नियुक्ति माध्यमिक विभाग नकझर बी एवं ज्ञानपती पाण्डेय की नियुक्ति प्राथमिक विभाग नकझर बी में की गई। ज्ञानपती पाण्डेय प्राथमिक विभाग में सचिवीय दायित्व का निर्वहन करते हुए सेटेलाईट शासकीय प्राथमिक शाला कुसनिहा का भी सचिवीय दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। नकझर बी प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक के पद पर होते हुए भी अपने सगे भतीजे अविनाश पाण्डेय एवं अतुल पाण्डेय को अतिथि शिक्षक में नियुक्ति एवं अपनी पुत्री पूनम पाण्डेय की नियुक्ति अतिथि शिक्षक में सेटेलाइट शाला कुसनिहा में की गई। अतिथि शिक्षक की भर्ती के लिए न तो संकुल प्राचार्य से अनुमति ली गई न ही विज्ञापन निकाला गया और न ही भर्ती में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई। अतिथि शिक्षक भर्ती का अनुमोदन संकुल प्राचार्य से नहीं कराया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश हैं कि एक ही परिसर में लगने वाली विद्यालयों की उपस्थिति पंजी एक होना चाहिए तथा माध्यमिक विभाग का संस्था प्रधान प्रशासक होना चाहिए किन्तु ऐसा नहीं किया गया। अतः कार्य के प्रति अनुशासनहीनता, लापवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के आरोप में सहायक शिक्षक ज्ञानपती पाण्डेय की असंचयी प्रभाव से आगामी 3 वेतनवृद्धि रोकी जाती है तथा उनके द्वारा किए गए अतिथि शिक्षक की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है। अतिथि शिक्षकों का मानदेय के वेतन से काटकर भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

Share:

Leave a Comment