enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म-विधायक केदारनाथ

पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म-विधायक केदारनाथ

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में 942 रोगियों का किया गया पंजीयन

सीधी :- पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। समाज के ऐसे निःशक्त एवं गरीब बच्चों का इलाज करना जिनका कोई घनीघोरी नहीं है। जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अपनी गंभीर बीमारियों का आर्थिक अभाव के कारण उपचार करने में असमर्थ है। उनका उपचार करने के लिये जिला अस्पताल परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन करना सबसे बड़े पुण्य से कम नहीं है। सीधी से बाहर से चिकित्सा विशेषज्ञ और जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसे गरीब बच्चों का इलाज करें। उक्ताशय का उदगार सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदारनाथ शुक्ल ने व्यक्त किया। उन्होने आज जिला अस्पताल परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।

विधायक ने कहा कि 0 से 18 वर्ष तक के ए.पी.एल. एवं बी.पी.एल. परिवार के बच्चे,समस्त प्रकार के बीमार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित उपचार किया जायेगा। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये मुबंई से डॉ. दिनेश पांठेकर, कैसर, नाक, कान गला, जन्मजात घुटनों का प्रत्यारोपण करने हेतु परीक्षण के लिये चिकित्सा विशेषज्ञ आये है। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित बीमारी जैसे पीठ में फोड़ा, जन्मजात हृदय रोग, जन्मजात गूगे-बहरे, जन्मजात मोतिया बिन्द, नाक,कान, गले में गंभीर बीमारियो का परीक्षण कर चिन्हित रोगियों को बाहर भेज कर निःशुल्क पूर्ण उपचार कराया जायेगा। इसके साथ ही राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत जैसे कैंसर सर्जरी, कीमो थैरेपी, रैडियो थैरेपी, रीजनल सर्जरी एवं रीनल ट्रासंप्लान्टेशन, हिप ज्वाइंट रिप्लेशमेंन्ट, घुटने का बदलना, सिर की चोट जिसमें आपरेशन की आवश्यकता हो और स्पाइनल सर्जरी कर उपचार किया जायेगा। उन्होने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों व्दारा आज रोगियों का परीक्षण कर उसका उपचार कराने के लिये चिन्हाकन किया जायेगा। इसके उपरांत जिला चिकित्सालय व्दारा राज्य बीमारी सहायता निधि एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत व्यय का स्टीमेंट तैयार कर बालक के उपचार एवं सर्जरी के लिये बाहर भेजा जायेगा। उन्होने शिविर में स्टालों का भ्रमण कर स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया।
धौहनी क्षेत्र के विधायक कुवंर सिंह तेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री व्दारा गरीबों के कल्याण एवं उनके समुचित उपचार के लिये तथा कोई भी व्यक्ति गरीबी के कारण बीमारी से ग्रस्त न रहे उसका निःशुल्क इलाज किया जाये। इस उद्येश्य की पूर्ति के लिये प्रदेश के समस्त जिलों में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के इलाज के लिये मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर की विशेषता है कि रोगी का परीक्षण करने के उपरांत इलाज में होने वाले व्यय का तीन दिवस के अंदर स्टीमेट तैयार कर मरीज को आपरेशन के लिये अच्छे से अच्छे अस्पताल में भेजा जायेगा। और बच्चा पूरी तरह रोगमुक्त होकर आयेगा।
विधायक ने कहा कि समर्थ एवं अमीर व्यक्ति तो बीमार होने पर बाहर जाकर अच्छे से अच्छे प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करा लेता है। लेकिन गरीब एवं निर्धन व्यक्ति निर्धनता के कारण अपना उपचार कराने में असमर्थ रहता है और धीरे-धीरे मौत के मुख में पहुच जाता है। अतःमध्यप्रदेश सरकार ने ऐसे निर्धन एवं समाज के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्तियों के उपचार के लिये मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगियों का उनके आने तक पंजीयन किया जाये और उपचार कराया जाये।
वरिष्ठ समाज सेवी गुप्ता ने संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहडोल जिले में आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में उपचार कराने आये विशाल संख्या को देखते हुये निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बीमारों का उपचार किया जाये। इसी श्रंखला में आज सीधी जिले में भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि बीमारों का उपचार करना बहुत बड़े पुण्य का काम है अतः शिविर में आने वाले समस्त बीमारों का निःशुल्क उपचार किया जाये।
स्वास्थ्य शिविर में 942 रोगियों का पंजीयन किया गया। इसमें जन्मजात विकृत के 21 रोगी, कान के मशीन लगाने हेतु 6, कान का आपरेशन के लिये 6, कटे-फटे होठ एवं तालू का आपरेशन के लिये 5, हृदय रोग के 12, मोतियाबिन्द के 14, सिटीस्केन से 2 रोगियों की और सोनोग्राफी से 3 रोगियों की जांच की गयी।


शिविर में धौहनी क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह तेकाम, जनपद अध्यक्ष शंकुतला सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज भारती, सुनीता वर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी लालचंद गुप्ता, पुनीत नारायण शुक्ल, उमेंश प्रताप सिंह, देवेन्द्र तिवारी, डॉ. राजेश मिश्रा, विक्रम सिंह, नीलम पाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.बी.सिंह, सिविल सर्जन डॉ. डी.के.व्दिवेदी, डॉ. उदय सिंह, डॉ. दीपा इशरानी, डॉ.के.पी.व्दिवेदी, डॉ. आर.एम.त्रिपाठी, डॉ. एल.सी.गुप्ता सहित चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सक सहित विशाल संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment