सीधी :- जिले के आदिवासी वाहुल्य क्षेत्र कुसमी के भुइमाड क्षेत्र मे नया शवगृह निर्माण कार्य कराया गया है।भुइमाड क्षेत्र कुसमी से 25किलो मी.पहाड़ों से होकर पहुंचा जाता है यह पहाड़ संजय नेशनल पार्क है। भुइमाड क्षेत्र मे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र है पर वहाँ सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध नही थी। अगर पी यम की समस्या क्षेत्रीय लोगो को होती थी तो उन्हे शव लेकर कुसमी चीर घर आना पडता रहा।जिससे भुइमाड के निवासियों को काफी दिक्कतें आती रही है।हलाकि धौहनी बिधायक कुवर सिहं टेकाम द्वारा शव वाहन क्षेत्र मे प्रदाय कराया गया है पर पहाडो मे बाहन आने जाने से दिक्कत होती रही है तब ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष कुसमी के क्षेत्रीय भृमण के दौरान शवघर भुइमाड मे बनबाने की माग रखी थी।तब उन्होनें वैठक करके जनपद सी ओ यस यन द्विवेदी को भी इस समस्या से अवगत कराकर सदस्यो के समझ चीर घर पास किया था।अध्यक्ष कुसमी हीराबाई के प्रयास से ग्रान्ट परफार्मेन्श से 3लाख 56हजार रूपये स्वीकृत करके पंचायत के माध्यम से भुइमाड क्षेत्र मे शवघर निर्माण करा दिया गया है।