enewsmp.com
Home कालचक्र 24 फरवरी को महाशिवरात्रि, तीन योग होने से रहेगी विशेष फलदायी

24 फरवरी को महाशिवरात्रि, तीन योग होने से रहेगी विशेष फलदायी

{enewsmp. com}महाशिवरात्रि 24 फरवरी को मनाई जाएगी। तीन विशेष योग बनने के कारण इस बार महाशिवरात्रि विशेष रहेगी। पंडितो ने बताया महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा। साथ ही प्रदोष, श्रवण नक्षत्र होने से यह विशेष फलदायी रहेगी। वैसे तो महाशिवरात्रि की पूजा एक दिन पहले रात्रि से शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार पूजा शिवरात्रि के दिन 24 फरवरी से होगी। शिवरात्रि 23 फरवरी गुरुवार की रात को 4.30 बजे बाद शुरू होगी। उदय तिथि होने के कारण यह 24 फरवरी को मनाई जाएगी। इससे 24 फरवरी की रात्रि में शिव पूजन श्रेष्ठ फलदायी है।

Share:

Leave a Comment