enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कन्याएं अपना विवाह कराएं और पायें 25 हजार रूपए का अनुदान

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कन्याएं अपना विवाह कराएं और पायें 25 हजार रूपए का अनुदान

सीधी ; जिले के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक संतोष शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब कन्याओं के विवाह के लिए एक अप्रैल 2016 से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने पर कुल 25 हजार रूपए का अनुदान वितरित किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसी भी परिवार की गरीब कन्या आर्थिक अभाव में बिन व्याही न रह जाय उसका भी विवाह हो।
उप संचालक ने बताया कि योजना के अंतर्गत कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली हेतु 5 वर्ष तक के लिए कन्या के नाम से 10 हजार रूपए की सावधि जमा कराई जाती है। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री (बिछिया,चॉदी का पायजेब तथा 7 वर्तन का सेट) 5 हजार रूपए तक की कीमत का दिया जाता है। कन्या की गृहस्थी की स्थापना के लिए अन्य सामग्री क्रय करने हेतु 7 हजार रूपए की राशि कन्या के बचत खाते में हस्तांतरित की जाती है। इसके साथ ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ग्रामीण एवं शहरी निकाय को प्रति कन्या 3 हजार रूपए के मान से व्यय प्रतिपूर्ति दी जाती है।
उपसंचालक ने समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगर पालिका परिसद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गरीब कन्याओं एवं उनके पालकों का चिन्हांकन कर सूची बनाएं और शतप्रतिशत कन्याओं का विवाह एवं निकाह अनिवार्य रूप से कराएं। उपसंचालक कहा कि गरीब घर की कन्याओं का विवाह कराना एवं उनका कन्यादान करना बहुत बड़े पुण्य का काम है। इस पुण्य के काम में अधिक से अधिक सहयोग देकर पुण्य के भागी बनें। जनपदों एवं नगर पालिकाओं की लापरवाही के कारण कोई गरीब कन्या बिन व्याही रहती है तो उसके पाप के भागी संबंधित अधिकारी ही होंगे। अतः अधिक से अधिक गरीब कन्याओं का विवाह कराकर पुण्य के भागी बनें।

Share:

Leave a Comment