सीधी; जिला में विगत दिवस जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक में वन मण्डला अधिकारी गौरव चौधरी ने कहा कि शिकारियों द्वारा वनक्षेत्र से गुजर रही विद्युत लाईनों से तार लगाकर वन्य प्राणियों के शिकार का प्रयास किया जाता है। अभी हाल ही में तात्कालिक घटना प्रकाश में आयी है जिसमें वनक्षेत्र में करंट लगाकर शिकार करने का प्रयास किया गया जिससे एक हायना घायल हुआ है जिसका उपचार वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। अपराधियों की भी धर पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वनक्षेत्र में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि वनक्षेत्र से गुजर रही विद्युत लाईनें इन्सुलेटेड की जांय ताकि करंट से वन्य प्रणियों की होने वाली दुर्घटनों को रोका जा सके। वनमण्डलाधिकारी ने कहा कि वन क्षेत्र से गुजर रही लाईनें जब भी ट्रिप करें विद्युत विभाग द्वारा इसकी सूचना वन परिक्षेत्राधिकारी, रेन्ज असिस्टेंट को तत्काल दी जाय साथ ही विद्युत विभाग लोकेशन बताने में आवश्यक सहयोग करें। विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री रामप्रसाद मिश्र ने बताया कि वन क्षेत्र से गुजर रही विद्युत लाइनों के फाल्ट होने पर फ्यूज लगाकर लोकेशन पता करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही वनक्षेत्र से गुजर रही विद्युत लाइनों को इन्सुलेटेड करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया जाएगा। समिति द्वारा उपरोक्तानुसार कार्यवाही करने एवं अगली बैठक में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु टाइगर स्टाइक फोर्स समिति द्वारा विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर सुनील दुबे,पुलिस अधीक्षक आबिद खान, विद्युत विभाग के कार्य पालन यंत्री रामप्रसाद मिश्रा, संजय टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक के.पी.त्रिपाठी सहित जिला टास्कफोर्स समिति के सदस्य उपस्थित थे।