enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लोटा पकड़ अभियान में नोडल अधिकारियों ड्यूटी बदली -

लोटा पकड़ अभियान में नोडल अधिकारियों ड्यूटी बदली -


प्रभारी कलेक्टर सुनील दुबे ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायत सीधी में खुले में शौचमुक्त करने हेतु लगातार लोटा पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जनपद पंचायत की 115 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये नोडल अधिकारी निगरानी समिति के साथ प्रातः 4 बजे गांव में मार्निंग फालोअप का कार्य करते हैं। इन नोडल अधिकारियों की ड्यूटी को आंशिक रूप से परिवर्तित किया गया है।
प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि सहायक पशु चिकित्साधिकारी गोपिका लाल सिंह को ग्राम पंचायत उपनी का, जनपद के पीसीओ उमेश सोनी को कारीमाटी का, सहायक यंत्री एसएस द्विवेदी को पनवार बघेलान का,पीसीओ दीप नारायण दुबे को पटेहराकला का, उपयंत्री प्रीती पाण्डेय को खैरही का, पीसीओ राजेन्द्र तिवारी को कुवरी का, भूसंरक्षण सर्वे अधिकारी आर.पी.शर्मा को पटेहराखुर्द का, पीसीओ शिव कुमार सिंह को बैरिहा पूर्व का, पटवारी प्रमोद तिवारी को बघऊ का, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सतेन्द्र सिंह को बटौली का एवं उप अंकेक्षण सहकारिता एम के अगासे को बघवारी का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
लोटा पकड़ अभियान में नोडल अधिकारियों ड्यूटी बदली
-

Share:

Leave a Comment