enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवैध खनन रोकने जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक सम्पन्न

अवैध खनन रोकने जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक सम्पन्न


सीधी जिले में सोन नदी के तटों एवं सोन घड़ियाल से खनिज माफियाओं द्वारा सतत रूप से की जा रही रेत खनन को नियंत्रित करने और उसमें तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभारी कलेक्टर सुनील दुबे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस,वन,सोन घड़ियाल,खनिज विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित कर हो रहे रेत खनन पर रोक लगाई जाय।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, वन मण्डलाधिकारी, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह एवं अखिलेष सिंह, खनिज अधिकारी क्यू.आर.रहमान, संजय टाईगर के सहायक संचालक के.पी. त्रिपाठी सहित जिलाधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर दुबे ने कहा कि जिले में चल रहे रेत खनन के स्थलों का चिन्हांकन किया जाय। जानकारी दी गई कि मुख्य रूप से चुरहट,रामपुर नैकिन,भितरी से सतत रूप से अवैध रेत की निकासी की जाती है। खनिज विभाग द्वारा संभावित मार्गों को चिन्हित कर वहॉ पर बैरियर लगाया जाय। प्रभारी कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि वे रात्रि 11 बजे से 5 बजे तक इन चिन्हांकित स्थानों पर रेत का परिवहन कर रहे वाहनों की आवा-जाही को रोकने और उसे जप्त करने के लिए धारा 144 के प्रावधानों को लगाकर खनिज विभाग उसका प्रभावी क्रियान्वयन करायेगा और रेत के कोई भी वाहन चलने न दिया जाय। साथ ही धारा 52 के तहत वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जाय। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि सोन घड़ियाल के अधिकारी अवैध रेत खनन के स्थलों का चिन्हांकन कर उसकी सूची उपलब्ध कराएं। सोन नदी में अवैध रेत खनन के स्थलों का चिन्हांकन कर उसके किनारे पर्याप्त लम्बाई एवं चौड़ाई के गड्ढे खुदवा दें ताकि आसानी के साथ वाहन न जा सके।
प्रभारी कलेक्टर दुबे ने निर्देश दिए कि अनुभाग स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में अनुभाग स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक नियमित रूप से आयोजित करें।


Share:

Leave a Comment