enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कबाड बेचते हुए तीन बच्चो को पकडकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया

कबाड बेचते हुए तीन बच्चो को पकडकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया

सीधी : महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में बाल भिक्षवृत्ति रोकने एवं नाबालिकों द्वारा कबाड बेचने की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। जिला महिला सशक्तिकरण की प्रभारी अधिकारी श्रीमती माधुरी सिंह ने बताया कि विभाग की विशेष मुहिम के तहत प्रत्येक दिन सशक्तिकरण कार्यालय अन्तर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्यों द्वारा शहरी एवं विकास खण्ड स्तर पर भ्रमण कर भिक्षावृत्ति रोकने वाले कबाड बिनने वाले देख रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालको की पहचान की जा रही है।
इसी कडी में जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष तीन बच्चे जिनकी उम्र लगभग 3 वर्ष, 9वर्ष, एवं 11 वर्ष जिन्हे आजाद नगर सीधी बस स्टैण्ड रोड पर स्थित कबाडी मुद्रिका प्रसाद पटेल की दुकान में कबाड बेचते हुए बाल कल्याण अधिकारी जे.पी. पाण्डेय, आरक्षक कुसुम कली सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्राणेश तिवारी ने पकडकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
समिति के सदस्यों द्वारा बच्चो के माता पिता को उचित पालन पोषण हेतु समझाईस दी गई कि वे बच्चो के अभिभावक होने के नाते बच्चो पर आवश्यक निगरानी एवं नियंत्रण रखें तथा निरंतर शाला जाने के लिए प्रेरित करें। कबाड बीन कर अर्जित की धन राशि बच्चो के व्यसन एवं गलत आदतों की ओर प्रवृत्ति करती है। जिससे उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। बच्चे छोटे हैं उनकी जरूरते कम हैं, बच्चे बडे होगे तो उनकी जरूरते बढेगी समय रहते यदि अंकुश नही रखा गया तो वें समाज की मुख्य धारा से कट जायेगे। यदि आप बच्चो को पालने मे सक्षम नही हैं तो बाल कल्याण समिति को समर्पित करें जिससे जरूरतमंद दम्पत्तियों को बच्चो को गोद दिया जा सके। जिले में कबाड का व्यवसाय करने वाले व्यापारियो से विभाग यह अपेक्षा करता है कि नाबालिकों से कबाड खरीदने का कार्य न करें। जिससे नाबालिकों में कबाड बिनने की प्रवृत्ति को समाप्त किया जा सकें। भविष्य में बच्चो से कबाड खरीदते अथवा संलग्न पाये जाने पर व्यापारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Share:

Leave a Comment