enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लम्बे समय से फरार अपराधी को पकडने में अहम सफलता हासिल

लम्बे समय से फरार अपराधी को पकडने में अहम सफलता हासिल

सीधी : पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा मसहूर कुख्यात अपराधी प्रसान्त उर्फ प्रिन्स पाण्डेय पिता सरोज कान्त पाण्डेय नि0 रीवा हाल उत्तराी करौदिया वर्मा कालोनी सीधी का विशेष न्यायाधीश न्यायालय सीधी में विचाराधीन प्रकरण में जारी स्थाई गिरफतारी वारंट के आरोपी को पकडने के चलाये गये अभियान के अन्र्तगत आज दिनांक 28.08.15 को थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय हमराह एस आई आर पी त्रिपाठी शेरअली कुरैशी आर0 जीतेन्द्र,शंकर राज,प्रवीण,पुष्पेन्द्र, के साथ आज घेरा बन्दी कर भागने का बगैर मौका दिये लम्बे अरर्से से फरार आरोपी को स्थाई वारंट में गिरफतार कर विशेष न्यायधीश सीधी की अदालत में पेश कर जेल वारंट के माध्यम से जिला जेल सीधी में दाखिल किया गया है ज्ञात हो कि यह आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास ,लूट ,नकबजनी, राहजनी के अपराध घटित करने का आदतन अभ्यस्थ अपराधी है बिगत चार माह पहले कोरेक्स की तस्करी करते रीवा पुलिस द्वारा पकडा गया था जो जमानत कराकर फरार हो गया था जिसकी कभी कभार सीधी शहर में प्रवेश होने की चर्चा सुनने में आ रही थी जिस पर मुखबिर लगाये गये थे आरोपपी प्रसान्त उर्फ प्रिन्स पाण्डेय शहर के मसहूर एवोकेड सोमेश्वर सिह के के पुत्र की हत्या में शामिल था जिस मामले में फरारी काट रहा था उक्त मसहूर कुख्यात लम्बे समय से फरार अपराधी को पकडने में अहम सफलता हासिल हुई पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई।

रक्षा बंधन त्योहार कानून व्यवस्था डियूटी दौरान आज दि0 28.08.15 को उप निरी0 आर पी त्रिपाठी थाना कोतवाली सीधी द्वारा माण्डवीशरण चैरसिया ,जीतेन्द्र चैरसिया एवं राजेश चैरसिया नि0 हरिजन बस्ती र्वाउ क्र0 4 द्वारा पुरानी ररंजिश को लेकर एक दूसरे को गन्दे शब्दो का प्रयोग करते एवं मरने मारने पर आमादा होते पाये जाने पर इसी तरह राजेश सोनी एवं अंजनी सोनी पटेलपुल सीधी द्वारा अपनी राखी बाधने वाली बहन के साथ गाली गलौचकर अश्लील शब्दो का प्रयोग कर रक्षा बंधन जैसे महत्व पूर्ण त्योहार में की गई हरकत की शिकायत पर मौके से पहुचकर समझााने का प्रयास किये जाने पर नही मानने की दशा में उक्त दोनो को तथा सब्जी मण्डी सीधी में केशरी कुशवाहा नि0 थनहवा टोला द्वारा अपनी भौजाई के साथ व्यापार के सिलसिले में उसके साथ गाली गलौच कर हाथा पाई करते पाये जाने तथा गणेश साकेत नि0 इन्द्रा नगर को अपनी पत्नी के सथ आम स्थान में बुरी तरह से पिटाई करते पाये जाने शान्ति भंग की पूर्ण संभावना पर तथा शिवाय गिरफतारी के अन्य कोई विकल्प न होने से धारा 151 जा0फौ0 में गिरफतार कर इस्तगासा तैयार कर कार्यपालिक मजिस्टेट गोपद बनास सीधी की आदलत में पेश कर जेल वारंट के माध्यम से जिला जेल सीधी दाखिल किया गया है।

Share:

Leave a Comment