सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी) भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी NCL नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली में वर्ष 2020 में माइनिंग सरदार टी एंड एस के 88 पदों पर भर्ती निकाली गई थी , सूत्रों के मुताबिक 4594 लोगों ने आवेदन किया और कई जगह सेंटर बनाये गए थे l आरोप है कि वाराणसी केंद्र के कुल 65 कैंडिडेट्स चयनित हुए जबकि कुल 88 पद ही थे , उसके बाद यह खुल कर सामने आया कि वाराणसी के होटल में रिश्वत लेकर कुछ सेटिंग वाले अभ्यर्थियों से रिश्वत लेकर एक दिन पहले ही प्रश्न पत्र दे दिया गया जिससे एक ही सेंटर के 65 अभ्यर्थियों का चयन होना ही पूरी प्रक्रिया पर सवाल पैदा करने लगी और चयन के बाद से ही ncl भर्ती घोटाले की आवाज गूँजने लगी , कई राजनीतिक दलों , समाज सेवियों ने भी आवाज़ उठाई । एक राजनीतिक दल की महिला नेता ने NCL भर्ती घोटाले की शिकायत भोपाल , दिल्ली से लेकर CBI जबलपुर को की थी , जिसके बाद cbi जबलपुर के अधिकारी ने सिंगरौली आकर प्राम्भिक जांच शुरू की और गड़बड़ी पाए जाने पर sp सीबीआई जबलपुर को रिपोर्ट सौपी , जिसके बाद CBI ने तत्कालीन महाप्रबंधक चालर्स जूस्टार और हर्षवर्धन मिश्रा मैनेजर सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है जिससे हड़कंप मचा हुआ है । सीबीआई की टीम ने कई जगहों पर दबिश देकर दस्तावेजों को भी खंगाल रही है ।