enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश पवित्र नगरी अमरकंटक शीत लहर की चपेट में पारा हुआ शून्य , जरा बंचके आनाजाना इस पाले में ...

पवित्र नगरी अमरकंटक शीत लहर की चपेट में पारा हुआ शून्य , जरा बंचके आनाजाना इस पाले में ...

अनूपपुर ( ईन्यूज एमपी )मध्यप्रदेश की धार्मिक पवित्र नगरी अमरकंटक विगत एक सप्ताह से शीत लहर की चपेट में है जरा बंचके आनाजाना चूंकि पारा शून्य के आसपास चल रहा है , अमरकंटक में इन दिनों पाला पड़ रहा ऐसे में सुबह सुबह का मौसम किसी हिल स्टेशन सा मजा दे रहा है मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक मे आज रविवार 15 दिसंबर 2024 को एक बार फिर तापमान शून्य के आसपास आ गया है फलस्वरुप पूरे अमरकंटक में जगह-जगह ओस की बूंदे सफेद बर्फ चादर सी जमी नजर आई ।

बतादें कि पर्यटक तीर्थ यात्री भक्त श्रद्धालु गण इस सुहाने मौसम का भरपूर आनंद ले रहे है बताया जा रहा है कि अमरकंटक की ठंड इन दिनों पूरे शबाब पर है। शीतलहर दिसंबर एवं जनवरी तक चलता रहेगा ऐसे में अमरकंटक में सैलानियों की तादात भी लगातार बढ़ रही है शैलानी सुबह सुबह चाय की चुस्कियों का आनन्द लेते देखे जा सकते है वहीं ठंड से बचने के लिए अलाव का भी सहारा ले रहे है
फिर भी इस पाले में सभी को बंचके आनेजाने की आवश्यकता महसूस हो रही है ।

Share:

Leave a Comment