enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्यरीजन में किसकी आइडेंटिटी से है नफरत , फिर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने खड़े किये सबाल...

विंध्यरीजन में किसकी आइडेंटिटी से है नफरत , फिर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने खड़े किये सबाल...

रीवा ( ईन्यूज एमपी) विंध्यरीजन के एक विधायक ने पोस्ट में लिखा है कि विजयदशमी के दिन मुझे पूरा विश्वास था की बुराई पर अच्छाई की जीत होगी । जब इस बात को लेकर के विधायक सिद्धार्थ तिवारी से स्थानीय मीडिया की बात हुई तो विधायक ने कहा कि इस रोड से हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, सब निकलते हैं तो इसमें कोई नफरत की बात नहीं है, हां जिनको नफरत फैलाना है जिनकी आइडेंटिटी ही सिर्फ नफरत से है उनको समस्या हो सकती है ।

बतादें कि बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी का कहना है जंहा सरकारी जमीन पर ही कब्जा है, सड़क की जमीन पर कब्जा है, उसके लिए कगज देखने की जरूरत भी है, जिस तरह से वहां पर अवरोध है और मैंने एक बड़ा सा चबूतरा अपनी आंखों से इसको बढ़ाते हुए देखा है, और अब समय आ गया है कि इस तरह के जिले में और प्रदेश में जितने भी इनलीगल स्ट्रक्चर हैं उनको हटाना चाहिए, पब्लिक को कोई भी समस्या नहीं होनी चहिए, मुझे पूरा भरोसा है कि प्रशासन इसको फॉलो करेगा,कहीं भी 3/3 की चदर डाल करके लैंड जिहाद नहीं होगा, इसको बंद करना पड़ेगा। अगर सिरमौर चौराहे के हनुमान मंदिर का दरवाजा दूसरी तरफ से हो सकता है तो मजार तो बिल्कुल ही हट सकती है।

Share:

Leave a Comment