enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा के यात्री ध्यान दें! रेवांचल एक्सप्रेस व वन्दे भारत समेत 12 ट्रेनों का बदलेगा समय, देखें अपडेट...

रीवा के यात्री ध्यान दें! रेवांचल एक्सप्रेस व वन्दे भारत समेत 12 ट्रेनों का बदलेगा समय, देखें अपडेट...

रीवा(ईन्यूज एमपी)- यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर रीवा शटल सहित रीवा से चलने वाली कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है. यदि आप भी इस रूट पर यात्रा करते हैं, तब टाइम टेबल देखकर जरूर निकले. रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस, रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेन शामिल है.
जानिए किस ट्रेन के समय में क्या हुआ बदलाव
गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20:45 रहेगा. यह संशोधन 10 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20:45 रहेगा. यह संशोधन 12 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 19:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 19:10 रहेगा. यह संशोधन दिनांक 12 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.

गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 22:15 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 22:05 रहेगा. यह संशोधन 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.5) गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:05 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 19 :55 रहेगा. यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय सायं 17:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब सायं 17:10 रहेगा. यह संशोधन दिनांक 12 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.

गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय सायं 17:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब सायं 17:10 रहेगा. यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.8) गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 16:30 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 16:20 रहेगा. यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 23:15 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 23:05 रहेगा. यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय दोपहर 14:10 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब दोपहर 14:00 रहेगा. यह संशोधन 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.

गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय प्रातः 05:30 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब प्रातः 05:20 रहेगा. यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 16:00 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 15:50 रहेगा। यह संशोधन 15 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.

Share:

Leave a Comment