enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज मंगलवार को मोदी मध्य प्रदेश में करेंगे चुनावी आगाज, करोड़ों कार्यकर्ताओं को दिखाएंगे विजय मार्ग.....

आज मंगलवार को मोदी मध्य प्रदेश में करेंगे चुनावी आगाज, करोड़ों कार्यकर्ताओं को दिखाएंगे विजय मार्ग.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल से चुनावी आगाज करने जा रहे हैं। वह मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव के साथ ही अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।


मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत 543 लोक सभाओं के 10 लाख व मप्र के 64,100 बूथों के कार्यकर्ताओं को मोदी 11:45 बजे डिजिटली मार्गदर्शन देंगे। यहां सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। पीएम इनसे सीधा संवाद करेंगे।

10:00 बजे वंदे भारत

पीएम सुबह 10:00 बजे बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर रानी कमलापति से जबलपुर एवं रानी कमलापति से इंदौर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

भारी बारिश की आशंका से शहडोल दौरा स्थगित, अब 1 जुलाई को दोबारा आएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री ने शहडोल के लालपुर और पकरिया के दौरे को स्थगित किया है। लालपुर में लाखों लोग कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर उन्हें बारिश के कारण होने वाली संभावित परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हुआ है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि भारी वर्षा के कारण नागरिकों को परेशानी न हो। अब वह 1 जुलाई को शहडोल आएंगे।

भोपाल के 27 जून के सभी कार्यक्रम
भोपाल के 27 जून के सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे। सीएम ने सोमवार को लाल परेड ग्राउंड पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने सभा स्थल, मंच और बैठक व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक इंतजामों की जानकारी ली।

पीएम को अनोखे गिफ्ट

शहडोल के आदिवासियों ने पीएम के लिए अनोखे गिफ्ट की तैयारी की है। इसमें बैगा जैकेट के साथ वीरन माला और बैगा कल्गी है। इसके साथ ही आदिवासी खानपान की भी व्यवस्था की गई थी।

मप्र में भाजपा के चुनाव अभियान और वंदे भारत को आज हरी झंडी दिखाएंंगे मोदी
भारी बारिश की आशंका से शहडोल दौरा स्थगित, अब 1 जुलाई को दोबारा आएंगे
परेशानी न हो, इसलिए बीयू ने परीक्षाएं टाली, आज स्कूल-कोचिंग बंद रहेंगे

मोदी के दौरे को देखते हुए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर आगे बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही अधिकतर स्कूलों और कोचिंग ने छुट़टी घोषित कर दी है। बीयू के संबद्ध कॉलेजों के एलएलबी सेकंड सेमेस्टर, यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट के एमबीए सेकंड सेमेस्टर, और बी.फार्मेसी फर्स्ट, सेकंड और सिक्स्थ सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित की है। नई तारीखें भी घोषित कर दी हैं। संबद्ध कॉलेजों की यूजी फर्स्ट ईयर सहित अन्य परीक्षाएं यथावत रहेंगी। सहोदय ग्रुप ऑफ़ सीबीएसई स्कूल्स के अध्यक्ष डी. अशोक का कहना है कि ट्रैफिक डायवर्शन के कारण ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी का कहना है कि सरकारी स्तर पर स्कूलों में छुट्टी का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसकी वजह यह है कि पीएम के विजिट में अराइवल एंड डिपार्चर की टाइमिंग स्कूलों की टाइमिंग से अलग है। हमने सभी स्कूलों को ट्रैफिक प्लान भेज दिया है।

Share:

Leave a Comment