सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण को जिला अधिकारियों द्वारा गम्भीरता से न लेने और उनका निराकरण न करने पर काफी गम्भीरता से लिया है। और 34 जिला अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने गोपद बनास और सिहावल के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शैलेन्द्र सिंह को दिये गये कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि सी.एम. हेल्पलाइन के एल-2 स्तर पर सामान्य प्रशासन विभाग की एक शिकायत एवं एल-3 स्तर पर दो शिकायतों में कोई निराकरण दर्ज नही किया गया है। जिसे अकारण लम्बित रखा गया है। जो अत्यन्त आपत्तिजनक है। उपरोक्त कृत्य से स्पष्ट है कि आपके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर लापरवाही एवं उदाशीनता बरती गई है। अतः अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तहसीलदार बहरी के पास एल-2 स्तर पर राजस्व विभाग से 01 शिकायत में कोई निराकरण नही दर्ज करने पर एवं लम्बित रखने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सिहावल के विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा एल-2 स्तर पर राज्य शिक्षा केन्द्र विभाग के एक शिकायत में कोई निराकरण दर्ज न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। सिहावल के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा एल-2 स्तर पर लोक शिक्षण विभाग की 03 शिकायतों में कोई निराकरण न प्रस्तुत करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विकास खण्ड रामपुर नैकिन के खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा एल-2 स्तर पर लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की एक शिकायत में कोई निराकरण दर्ज न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रामपुर नैकिन के बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी को एल-2 स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की एक शिकायत का निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी मझौली द्वारा एल-2 स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की एक शिकायत का निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मझौली के सी.ई.ओ. द्वारा एल-2 स्तर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एक शिकायत का निराकरण न करने पर, मझौली के विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा एल-2 स्तर पर राज्य शिक्षा केन्द्र विभाग की 02 शिकायतो का निराकरण न करने पर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मझौली के द्वारा एल-2 स्तर पर 01 शिकायत का निराकरण न करने पर मझौली के कनिष्ट आपूर्ति आधिकारी द्वारा एल-2 स्तर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के 03 शिकायतों का निराकरण न करने पर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मझौली के सहायक यंत्री द्वारा एल-2 स्तर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 06 शिकायतों का निराकरण न करने पर, विकास खण्ड कुसमी के कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा एल-2 स्तर पर खाद्य आपूर्ति विभाग की एक शिकायत का निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि अग्रणी बैक प्रबंधक द्वारा एल-2 स्तर पर संस्थागत वित्त विभाग के 05 शिकायतों का निराकरण न करने पर, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा एल-2 स्तर पर आदिवासी विकास विभाग की 02 शिकायतों का निराकरण न करने पर, जिला व्यापर एवं उद्योग केन्द्र के एल-2 स्तर पर 04 शिकायतों और एल-3 स्तर पर 01 शिकायत का निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा एल-2 स्तर पर पुलिस विभाग की 02 शिकायतों का, उप पुलिस अधीक्षक कुसमी द्वारा एल-2 स्तर पर पुलिस विभाग की 04 शिकायतों एवं एल-3 स्तर पर 02 शिकायतो का निराकरण न करने पर, उप पुलिस अधीक्षक चुरहट द्वारा एल-2 स्तर पर पुलिस विभाग की 06 शिकायतों में कोई निराकरण न दर्ज करने पर, महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा एल-3 स्तर पर महिला सशक्तिकरण विभाग की 02 शिकायतों का, महान केनाल परियोजना के कार्यपालन यंत्री द्वारा एल-3 स्तर पर जल संसाधन विभाग की 03 शिकायतों का एवं एल-4 स्तर पर 01 शिकायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा एल-3 स्तर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 01 शिकायत का जिला ग्रामोउद्योग विभाग द्वारा एल-2 स्तर पर हथकरधा विभाग की 01 शिकायत का, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उप खण्ड सीधी के सहायक यंत्री द्वारा एल-2 स्तर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 04 शिकायतों का, बाल विकास परियोजना अधिकारी सिहावल द्वारा एल-2 स्तर पर महिला सशक्तिकरण विभाग की 02 शिकायतों का विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा एल-2 स्तर पर 07 शिकायतों का निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कनिष्ट खाद्य आपूर्ति अधिकारी सीधी द्वारा एल-2 स्तर पर खाद्य आपूर्ति विभाग की 02 शिकायतों का, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सेमरिया द्वारा एल-2 स्तर पर 01 शिकायत का, जनपद पंचायत सीधी के सी.ई.ओ द्वारा एल-2 स्तर पर 01 शिकायत का बाल विकास परियोजना अधिकारी सीधी द्वारा एल-2 स्तर पर महिला सशक्तिकरण एवं एकीकृत बाल विकास विभाग की 06 शिकायतों का, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा एल-2 स्तर पर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की 10 और सामाजिक न्याय विभाग की 02 कुल 12 शिकायतों का कोई निराकरण दर्ज न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन द्वारा एल-2 स्तर पर लोक शिक्षण विभाग की 13 शिकायतों का, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग चुरहट के सहायक यंत्री द्वारा एल-2 स्तर की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 01 शिकायत का, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी रामपुर नैकिन द्वारा एल-2 स्तर की खाद्य आपूर्ति विभाग की 01 शिकायत का निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।